Honor Smartphone Will Be Back in India: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ऑनर जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी करने वाली है। इस दौरान कंपनी करीब 3 सालों बाद भारत ने वापसी करेगी। बता ने चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड हुआवे का सब-ब्रांड ऑनर साल 2013 में शुरू हुआ था। इसने भारत में साल 2014 में एंट्री ली थी। इस ब्रांड को भारत में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। खास बात यह थी कि यह ब्रांड दूसरी कंपनियों के मुकाबले में कम बजट में बेहतरीन फीचर्स, धांसू कैमरा क्वालिटी प्रोवाइड कर आता था, जो इसकी पॉपुलैरिटी की सबसे बड़ी वजह था।
भारत में वापसी कर रही है ऑनर कंपनी
ऑनर ब्रांड को वैल्यू फॉर मनी डिवाइस कहा जाता था, लेकिन साल 2020 में भारत में इसका कारोबार अचानक से पूरी तरह खत्म हो गया। इसके पीछे यह वजह थी कि हुआवे ब्रांड पर अमेरिकी सरकार की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसकी वजह से अमेरिका कनाडा समेत यूरोपियन यूनियन में हुआवे के कारोबार को न सिर्फ नुकसान हुआ था, बल्कि साथ ही कंपनी कानूनी दांव पेच के बीच में फंस गई थी। ऐसे में कंपनी को भारत में भी अपना कारोबार समेटना पड़ा था।
ऑनर ब्रांड की तरफ से भारत में पिछले कुछ सालों में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इस लिस्ट में ऑनर 9X प्रो, ऑनर 9 ए और ऑनर 9 एस का नाम शामिल है। यह फोन ऑनर कंपनी के उन स्मार्टफोन में से एक हैं, जिन्होंने भारतीय बाजार में अच्छा कारोबार किया है। हालांकि अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से हुआवे मार्केट में अपना कारोबार पूरी तरह से बंद करना पड़ा था। इसके बाद चीन की यह कंपनी ग्लोबल मार्केट में सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों में ही एक्टिव थी।
कब होंगे नए Honor Smartphone
हालांकि बता दे कि ऑनर कंपनी ने भारत में अपना बाजार पूरी तरह नहीं समेटा था। कंपनी भारत में पिछले कुछ सालों से फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर रही थी। वहीं हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही भारत में अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च कर एक बार फिर वापसी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ओनर ब्रांड के नए 5G स्मार्टफोन को अगस्त से लॉन्च करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑनर कंपनी के भारत बाजार को माधव सेठ लीड करेंगे। साथ ही बता दे कि कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने Honor for Knight नाम से ट्रेडमार्क दर्ज कराया है, जिसकी कमान इन्ही के हाथ में होगी। हालांकि बता दे कि कंपनी ने ऑनर के बैकऑन से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
ये भी पढ़ें- पैसा वसूल फोन! 11000 रुपये से कम में ले जाये ये 5G स्मार्टफोन, जल्दी करों सिर्फ 24 घंटे बचे है