आ गई होंडा की सबसे किफायती बाइक, लो-मेंटनेंस और कम खर्च के साथ मिल रही 10 साल की वारंटी

Honda CD110 Price, Feature And Mileage: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपनी सबसे किफायती बाइक के अपडेट वर्जन को लांच कर दिया है। डेली कंप्यूटर बाइक के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली ये बाइक सिर्फ लुक में जबरदस्त नहीं है, बल्कि यह आपकी जेब का भी ध्यान रखती है। बता दे कंपनी ने इस बाइक को 73,400 रुपए की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया है। होंडा की Honda CD110 बाइक के लुक और डिजाइन के साथ-साथ इसके ग्राफिक में भी अपडेट किया गया है। आइये हम आपको इस बदली हुई Honda CD110 बाइक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

नए लुक के साथ आ गई Honda CD110 बाइक

होंडा कंपनी की अपडेट वर्जन के साथ आई ये Honda CD110 बाईक फ्यूल टैंक, साइड कवर में नए ग्राफिक के साथ पेश की गई है। इसके अलावा इसके लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें वाइजर और फेंडर बाइक का स्पोर्टी टच भी दिया गया है। 4-स्पोक एलॉय व्हील के साथ इस बाइक के साइड प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाया गया है। कंपनी ने इस बाइक को डुएल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, जिसमें रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक कलर कॉमिनेशन टच किया गया है।

Honda CD110 का इंजन और पावर परफॉर्मेंस

बता दे इस बाइक को कंपनी ने नए रियल ड्राइविंग मिशन नॉर्मल के तहत डिवेलप किया है, जिसमें आपको 109.8 या 97.2 सीसी की क्षमता का फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8.80 पीएस की पावर और 9.30 का एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके अलावा इस बाइक के इंजन को फॉर स्पीड गियर बॉक्स से भी जोड़ा गया है।

Honda CD110 के फीचर

होंडा ने अपनी Honda CD110 बाइक के आगे और पीछे 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया है। साथ ही इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की ओर हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी दिया गया है। खास बात ये है कि इसके इंजन को साइलेंट स्टार्ट विद (ACG) स्टार्टर मोटर के साथ-साथ प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) और फ्रिक्शन रिडक्शन मैकेनिज्म के साथ पेश किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

साथ ही Honda CD110 बाइक में बेहतर सुरक्षा के लिए आपकों इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर भी दिया गया है। साथ ही इस बाइक को ट्यूबलेस टायर्स से लैस किया गया है। वहीं सि बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि, इसमें ऑफसेट सिलेंडर और रोलर रॉकर आर्म का प्रयोग फ्रिक्शन यानी घर्षण से बोने वाले नुकसान से बचाव के लिए किया गया है। साथ ही इसमें दिया गया पिस्टन कूलिंग जेट बाइक के इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है, जिससे बाइक की माइलेज भी अच्छी हो जाती है। कंपनी ने इसमें 720 मिमी का लंबी सीट दी है, जो आपके लंबे सफर को कम्फर्टेबल बनाती है।

मिलती है 10 साल की वारंटी

साथ ही कंपनी आपकों इस बाइक में टू-वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ-साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) इत्यादि जैसे फीचर्स भी दे रही है। इसके अलावा इसमें सील चेन की सुविधा भी दी गई है, जो कि इसके मेंटनेंस को और भी किफायती बनाती हैं।बता दे होंडा CD110 ड्रीम डीलक्स पर आपकों कंपनी की ओर से 10 साल का वारंटी पैकेज, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सस्ती स्पोर्टी लुक वाली बाइक ढूंढ रहे हैं? तो यहां देखें 125cc सेगमेंट में आती है ये धांसू मोटरसाइकिलें

Share on