Himalayan 450 Launched : लोगों का दिल जीतने आई हिमालयन 450 , जबरदस्त फीचर्स करेंगे कमाल

Himalayan 450 Launched : रॉयल एनफील्ड ने गोवा में अपने मोटावर्स इवेंट में अपनी नई हिमालय 450 को लांच कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपए है और टॉप मॉडल की कीमत 2.84 लाख रुपए है। 31 दिसंबर 2023 के मध्य रात्रि तक आप इसको ऑफर में खरीद सकते हैं। आपको बता दे कि यह एक बेहतरीन बाइक है जिसमें कई तरह के कमल के फीचर्स मिलेंगे।

Himalayan 450 Launched : जानिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के इंजन डीटेल्स

बात अगर इसके इंजन की करें तो इसमें अपडेटेड इंजन मिलेगा। हिमालयन 450 में 452 सीसी लिक्विड कूलड DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन आपको देखने को मिलेगा। यह सिंगल सिलेंडर 8000rpm पर 39.5hp का मैक्सिमम पावर और 5500rpm पर 40nm का पिक टॉक जनरेट करेगा। रॉयल एनफील्ड में एडवांस इंजन देखने को आपको मिलेगा।

Also Read:Viral News: भारत के इस राज्य में 16 साल से फ्री में खिलाया जाता है खाना, रोजाना 500 से अधिक लोग खाते हैं खाना

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

बात अगर सस्पेंशन की करें तो इसमें 43mm USD फॉक्स जबकी पीछे प्री लोड एडजेस्टेबल मोनो शॉप दिया गया है। बात अगर ब्रेकिंग सिस्टम की करें तो इसके फ्रंट में 320mm सिंगल डिस्क और रियर में 270 mm डिस मौजूद है और इस एडवेंचर टूरिंग बाइक के वजन की बात करें तो यह 196 किलोग्राम है। इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर तक है।

whatsapp channel

google news

 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के फीचर्स

बात अगर इसके फीचर्स की करें तो इसमें इंटीग्रेटेड गूगल मैप्स स्विचेबल रेयर ABS, रीडिंग मोड्स, चारों तरफ एलईडी लाइटिंग डबल परपज वाली रियल टेल लाइट के साथ 4 इंच का गोलाकार TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Also Read:  Bajaj CNG Bike: 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी,18 जून को होगी पहली बाइक की एंट्री

यह एक जबरदस्त बाइक है और इसके फीचर्स कमाल के होने वाले हैं। बता दे कि आप अगर ऑफर के साथ इसको खरीदना चाहते हैं तो 31 दिसंबर 2023 तक इसे खरीदना होगा क्योंकि उसके बाद कंपनी के द्वारा ऑफर को खत्म कर दिया जाएगा।

Share on