Activa का नाक मे दम करने Hero ने लॉंच किया धासू स्कूटी, लूक के सामने फेल है स्पोर्ट बाइक

Hero Xoom Scooter Price, Mileage And Feature Details: हीरो मोटोकॉर्प ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपना 110 सीसी का नया स्कूटर हीरो जूम लॉन्च कर एक बार फिर ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। बता दे कंपनी ने हीरो जूम इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पॉटी लुक के साथ मार्केट में पेश किया है। एक्सपोर्ट्स इसका मुकाबला टीवीएस, होंडा और सुजुकी समेत मार्केट में मौजूद बाकी दूसरे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से कर रहे हैं। बता दे हीरो कंपनी ने अपने इस ज़ूम इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर यंग जनरेशन को टारगेट करने के लिए पेश किया है। ऐसे में आईये हम आपको हीरो जूम (Hero Xoom) की कीमत से लेकर इसकी खासियत, फीचर और माइलेज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Hero Xoom Scooter के फीचर्स

हीरो जूम स्कूटर में कंपनी आपकों कई धांसू फीचर दे रही है। बता दें कंपनी इसमें 110cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन ऑफर कर रही है, जो कि 8.05 bhp की पावर और 8.7 NM पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। साथ ही इसमें आपकों किक स्टार्ट के साथ-साथ सेल्फ स्टार्ट के दोनों ऑप्शन भी दिये गए हैं।

ये भी पढ़ें- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

वहीं बात इसकी खासियत की करें तो बता दे कि हीरों कंपनी जूम इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ-साथ आपकों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अपग्रेटेड फीचर भी दे रही है, जिसके साथ आप फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में इसमें आपकों लाइव ट्रैकिंग के साथ-साथ स्पीड अलर्ट, टो अवे अलर्ट, वीइकल स्टार्ट अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, टॉपल अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर और हीरो लोकेट जैसे जरूरी फीचर भी दिये गए हैं। इसके अलावा इसमें आपकों ट्रिप एनालिसिस जैसी सुविधाओं भी दी गई है। साथ ही Hero Xoom 110 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन लगे हैं।

whatsapp channel

google news

 
Hero Xoom

कितनी है इसकी कीमत

बता दे हीरों कंपनी नें Hero Xoom 110 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 68,599 रुपये, एक्स शोरुम की कीमत पर मार्केट में उतारा है। इसका हाईएस्ट वेरियंट 76,699 रुपये (एक्स शोरूम) में मिलेगा। इसे फूल स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें बेहतर और स्टाइलिश डिजाइन X शेप के LED हेडलैंप, वी-शेप डिजाइन वाले हैंडलबार के साथ-साथ ट्रेंडी रियर व्यू मिरर्स, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन और ट्रेपजोडियल टर्न इंडिकेटर्स भी दिये गए हैं। इसके अलावा इसमें आपकों टर्न इंडिकेटर्स में हैलोजन बल्ब भी मिले हैं, जो राइडिंग में आपकी मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 5000 रुपये महीना पर घर ले जाएं Royal Enfield के ये धांसू बाइक, 40 की माइलेज के साथ मिल रहे ये धमाकेदार फीचर

बता दे हीरो जूम में 110 सीसी सेगमेंट के बाकी स्कूटर के मुकाबलें आपकों ज्यादा बड़े और चौड़े टायर के साथ फ्लैट सीच दी गई है, जो राइडर के साथ ही पीलियन के लिए भी काफी कंफर्टेबल है। साथ ही इसमें आपकों अच्छा बूट स्पेस भी दिया गया है।

Share on