Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आ रही है Hero Mavrick 440, लुक देख युवाओं का धड़का दिल

Hero Mavrick 440: हीरो मोटरसाइकिल को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है.मार्केट में हीरो की एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद है.भारत की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा अभी कुछ समय पहले लांच मावेरिक 440 की डीलरशिप डिलीवरी शुरू की गई है.हीरो मोटोकॉर्प ने इस मोटरसाइकिल को हार्ले डेविडसन के प्लेटफार्म पर डेवलप किया है. यह मोटरसाइकिल Royal Enfield को कड़ी टक्कर देगी. इस नई गाड़ी का नाम Hero Mavrick 440 है.

Hero Mavrick 440 Engine Details

हीरो मावरिक 440 में एयर /तेल कोल्डर 2 वाल्व सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. इसमें 6000 आरपीएम पर 27 PS की पावर और 4000 आरपीएम पर 36 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा और वेस वेरिएंट का वजन 191 किलोग्राम है.

हीरो मावरिक 440 सस्पेंशन एंड ब्रेक डीटेल्स

हीरो मावरिक 440 को ट्रालीस फ्रेम पर बनाया गया है. इसमें आगे की तरफ 43 मिलीलीटर टेलीस्कोप फोर्थ सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की तरफ ट्विंस और के अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. रीडिंग के लिए इसमें दोनों तरफ 17 इंच के व्हील दिए गए हैं जिस पर आगे 110 सेक्शन और पीछे 150 सेक्शन जीरो डिग्री स्टील बेल्टेड रेडियम MRF टायर लगाया गया है.

Features Details

हीरो के इस नई मोटरसाइकिल में फीचर्स के तौर पर फूल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट मिलेंगे, जिसमें स्पीड फ्यूल लेवल गियर पोजीशन और डेकामीटर ऑडोमीटर टिप मी आदि मिलेगा. इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन के लिए इस सिम बेस्ड कनेक्टिविटी मिलेगा, जिसमें टर्न बाई टर्न नेवीगेशन आदि फीचर्स मिलेंगे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

बात अगर कीमत की करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 199000 तक हो सकती है. इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 2.25 लख रुपए होगी. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड और बाकी दूसरी गाड़ियों से होगा.

Share on