हनुमान जी को क्यों इतना पसंद है सिंदूर? इसके पीछे का कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Hanuman Jayanti 2024: देवी देवताओं में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता है जो की धरती पर मौजूद है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी धरती पर मौजूद है और भक्तों को बल बुद्धि प्रदान करते हैं. आज हनुमान जयंती है और आज अगर आपके पूरे धर्म के साथ पूजा पाठ करेंगे तो हनुमान जी आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे.

मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है और इस दिन हनुमान जी का पूजा पाठ करने का विधान है. हनुमान जी की पूजा के साथ ही उन्हें सिंदूर भी चढ़ाया जाता है. सिंदूर चढ़ाई बिना हनुमान जी का पूजा अधूरा माना जाता है. कई तस्वीरों में आपने देखा होगा कि हनुमान जी केसरिया रंग का सिंदूर लगाए नजर आते हैं. आमतौर पर जहां अन्य देवताओं को तिलक के तौर पर सिंदूर लगाया जाता है वही हनुमान जी केसरिया रंग के सिंदूर का सिंगार करते हैं. लेकिन आपको पता है हनुमान जी को सिंदूर इतना पसंद क्यों है?

इस वजह से हनुमान जी को पसंद है सिंदूर(Hanuman Jayanti 2024)

त्रेता युग से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार माता सीता सिंदूर से अपना मांग भरा करती थी .एक बार माता सीता सिंदूर से मांग भर रही थी तभी हनुमान जी वहां आ गए. हनुमान जी ने पूछा की मां आप सिंदूर क्यों लग रही हैं. हनुमान जी के सवाल का जवाब देते हुए माता सीता ने कहा कि अपने स्वामी श्री राम के लिए. इससे श्री राम की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की में कामना करती हूं.

हनुमान जी ने सोचा की माता-पिता चुटकी भर सिंदूर लगाती हैं तो प्रभु को इतना लाभ है तो मैं पूरे शरीर में सिंदूर लगा लूं तो प्रभु को ज्यादा लाभ मिलेगा और प्रभु अमर हो जाएंगे. इसके बाद हनुमान जी ने पूरे शरीर में सिंदूर का लेप लगा लिया. इसे आप हनुमान जी के सिंदूर के प्रति प्रेम का सकते हैं यह श्री राम के प्रति प्रेम. इसके बाद हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाने लगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

हनुमान जी को पूजा में चढ़ाए सिंदूर

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में सिंदूर जरूर चढ़ाना चाहिए. चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाने से आपको मनमाना फल की प्राप्ति होती है. ऐसे हनुमान जी सभी कष्ट दूर कर देते हैं.

Share on