Hero Electric scooter offer: हीरो इलेक्ट्रिक का नाम इन दिनों भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटो इंडस्ट्री में चौतरफा सुर्खियों में है। बीते कुछ सालों में हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ मार्केट में धमाल मचाया हुआ है। वही हाल ही में कंपनी ने अपने दो पॉपुलर मॉडल निक्स और ऑप्टिमा को अपडेट कर इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ मार्केट में पेश किया है। ऐसे में अगर आप भी एक लाख के बजट के अंदर अच्छी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक के निक्स एचएस500 ईआर (Hero Electric NYX HS500 ER) या हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स-डुअल बैटरी (Hero Electric Optima CX-Dual Battery) बेस्ट ऑप्शन है।
खास बात यह है कि आप इन्हें कम बजट के साथ फाइनेंस भी करा सकते हैं। साथ ही आपको मासिक किस्त भी बहुत ज्यादा देने की आवश्यकता नहीं है। आप इसे अपने हिसाब से मासिक किस्त पर इसे सिर्फ 10,000 रूपये में फाइनेंस करा ले सकते हैं।
ये है हीरो के बेहतरीन रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Electric scooter offer)
बात हीरो इलेक्ट्रिक के बेस्ट रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें, तो बता दे कि इसमें निक्स एचएस500 ईआर का नाम टॉप पर है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपकों 130 km की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 42 kmph की है। बता दे इसकी की एक्स शोरूम कीमत 86,540 रुपये है।
बात हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स डुअल बैटरी की करें तो बता दे कि इसका दिल्ली प्राइस 85,190 रुपये एक्स शोरूम है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 140 km तक की है और इसकी टॉप स्पीड 45 kmph की है। साथ ही बता दे कि Hero Optima CX 5.0 ज्यादा रेंज ज्यादा Features के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
Hero Electric NYX HS500 ER को फाइनेंस कैसे कराएं
अब बात हीरो इलेक्ट्रिक निक्स एचएस500 ईआर के लोन और फाइनेंस की करते हैं। बता दे इसकी कीमत 86,540 रुपये है। ऐसे में अगर आप 10 हजार डाउनपेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनैंस कराते हैं, तो फिर आपको बाकी के 76,540 रुपये पर लोन लेना होगा। इस दौरान आपकों इस लोन को भरने के लिए 3 साल का समय मिलेगा, जिसमें आप 9 पर्सेंट ब्याज दर के साथ अगले 36 महीनों तक 2434 रुपये मासिक किस्त का भुगतान कर इस बाइक को अपना बना सकते हैं।
Hero Electric Optima CX-Dual Battery को फाइनेंस कैसे कराएं
इसके बाद अब हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स डुअल बैटरी वेरिएंट के लोन और फाइनेंस की बात करते हैं। बता दे कि इसकी कीमत 85,190 रुपये है। अगर आप इस स्कूटर को 10 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर फाइनैंस कराते हैं, तो आपको 75,190 रुपये पर लोन लेना होगा। वहीं इस लोन की रकम को भरने के लिए आपको 3 साल का समय मिलेगा, जिसमें आप 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से इसे आसानी से भर सकते हैं। इस दौरान आपकों 2391 रुपये की मासिक किस्त, यानी ईएमआई का भुगतान 3 साल तक करना होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024