Haryanvi Romantic Dance: मुस्‍कान बेबी ने झुक-झुक किया लचक भरी डांस, ‘जाटनी का प्‍यार’ बना डालेगा दीवाना

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 05 जुलाई 2025, 4:28 अपराह्न

Haryanvi Romantic Dance: मुस्कान बेबी का ‘जाटनी के प्यार गाने’ पर कातिलाना खुल्लम-खुल्ला डांस इस गाने को और भी कातिलाना बना रहा है।

Haryanvi Romantic Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने और डांस को लोगों के जहन में डाल दिया है। हर कोई हरियाणवी गाने और डांस का  फैंस हो चुका है। पर आजकल हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी के बाद मुस्कान बेबी काफी धूम मचा रही है। आए दिन इसके गाने और डांस लोगों को अपना दीवाना बना रही है। मुस्कान बेबी की अदा लोगों को मंत्र मुक्त कर रही है। यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के बहुत सारे गाने पर काफी व्यूज मिल चुके हैं, फैंस उनके डांस की तारीफ करते नहीं थकते।

जाटनी का प्‍यार पर मुस्कान बेबी ने किया लचकदार डांस (Haryanvi Romantic Dance)

मुस्कान बेबी ने मात्र 22 साल की उम्र में अपनी खासी पहचान बना ली है। मुस्कान बेबी डांस के साथ-साथ गाने में भी रुचि रखती है।  हाल फिलहाल मुस्कान बेबी का एक गाना काफी पॉपुलर हो रहा है। जिनका डांस देख लोग दीवाना बन गए हैं। ‘जाटनी का प्यार’गाने पर मुस्कान बेबी का लचक भरी डांस देख हर कोई दीवाना बन गया है।

ये भी पढ़े- रात मे अकेली अक्षरा सिंह ने खोया अपना आपा, खेसारी लाल के साथ बंद करने मे हुई रोमांटिक  

यूट्यूब पर सपना एंटरटेनमेंट चैनल से मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें मुस्कान बेबी ‘जाटनी के प्यार गाने’ पर अपनी बदन को लचका रही है। बॉबी फौजी के इस पॉपुलर गाने पर मुस्कान बेबी ने शानदार डांस किया है।

ये भी पढ़ें – Nirahua-Aamrapali के सुहागरात का Video Viral, आधी रात बिस्तर पर ये क्या-क्या कर रहे है?

मुस्कान बेबी का ‘जाटनी के प्यार गाने’ पर कातिलाना खुल्लम-खुल्ला डांस इस गाने को और भी कातिलाना बना रहा है। लोग इसके जबरदस्त फैंस  बन गए हैं। इस वीडियो ने  यूट्यूब पर काफी सुर्खियां बटोर ली है। यह वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। आईए देखते हैं मुस्कान बेबी का जाटनी का  प्यार गाने पर लचक भारी डांस-

यहाँ देखें विडियो-

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।