Hardik Pandeya And Tilak Varma : हार्दिक पांड्या इन दिनों बतौर कप्तान वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस दौरान उन्हें भारत-वेस्टइंडीज के मुकाबले में T20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है, जहां टीम इंडिया 5 मैंचों की T20 सीरीज में पहले दो मैच हार चुकी है वहीं तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की है। इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में तिलक वर्मा हार्दिक पांड्या की वजह से अपना अर्धशतक नहीं लगा पाए, जिसे लेकर हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। वही मैच के बाद खुद हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा कहा जिससे लोग शांत हो गए।
क्यों हार्दिक पांड्या की वजह से अर्धशतक नहीं लगा पाए तिलक वर्मा (Hardik Pandeya And Tilak Varma)?
मैच के खत्म होने के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या का नाम अचानक से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस दौरान हार्दिक पांड्या को तिलक वर्मा को अर्धशतक न लगाने के पीछे का कारण भी बताया गया। दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ने 159 रनों का स्कोर भारतीय टीम के आगे रखा था, जिसका पीछा करने मैदान में उतरी भारत की टीम ने 17.4 ओवर में 164 रन बनाकर जीत को अपने नाम कर लिया।
बता दे जब मैच खत्म हुआ उस समय मैदान में एक छोर पर तिलक वर्मा 37 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद खड़े थे, तो वहीं दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या थे। 49 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटने वाले तिलक वर्मा का इस ग्राउंड में अर्धशतक अधूरा रह गया, क्योंकि स्ट्राइकर एंड पर कप्तान हार्दिक पांड्या खड़े थे और उन्होंने इस दौरान विनिंग शॉट छक्का लगाकर खेल को खत्म किया।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni की लाडली जीवा धोनी इस स्कूल में करती है पढ़ाई, फीस जानकर दंग हो जायेंगे आप1
खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का नाम एक सेल्फिश कप्तान के तौर पर ट्रेंड करने लगा। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में हार्दिक पांड्या के इस मैच विनिंग शॉट को लेकर उन्हें ट्रोल किया। हालांकि बता दे कि ऐसा कुछ नहीं है। हार्दिक पांड्या युवाओं को मौका देने के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं।
वायरल हुआ 2022 का बयान
हार्दिक पांड्या के साल 2022 के उसे मौके को याद करिए, जब T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा था जब एक खिलाड़ी मैदान में उतरता है, तो वह अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता है। वह भी देश के लिए ही खेलते हैं। उनकी टीम का हर खिलाड़ी अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए मैदान में उतरता है। हार्दिक पांडे के इस बयान की उस समय जमकर प्रशंसा हुई थी। वहीं तिलक वर्मा के अर्शतक के अधूरे रह जाने पर जहां सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को व्यक्तिगत रूप से ट्रोल किया जा रहा है, तो वही मैच जीतने के बाद उन्होंने इसे जीतने का पूरा श्रेय सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को ही दिया। इसके बाद लोग कुछ हद तक शांत हुए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024