बिहार, झारखंड और यूपी के कई शहरों के बीच चलेंगी CNG बसें, देखें क्या आपके रूट पर चलेगी

वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए अब प्राइवेट बस मालिक भी CNG बसों के परिचालन (CNG Buses in Bihar) में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बिहार (Bihar) के विभिन्न जिलों और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लेकर झारखंड (Jharkhand) के अलग-अलग जिलों के लिए सीएनजी से चलने वाली बसों के परिचालन की योजना बनाई जा रही है। प्राइवेट बस (Private Bus Service In Bihar) चलाने वाले मालिकों का कहना है कि कम खर्च में बेहतर प्रॉइफिट के लिए अब वह भी सीएनजी (New CNG Bus In Bihar) से चलने वाली बसें चलाएंगे। इस कड़ी में वह बस बनाने वाली कंपनी से बातचीत भी कर रहे हैं। बस मालिकों ने कंपनी से 45 सीट और 56 सीट वाली बसों के लिए कोटेशन मांगा है। बता दें कि पटना के बैरिया बस पड़ाव से झारखंड व यूपी के लिए सीएनजी बसें चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।

CNG Buses in Bihar

इन रूटो पर चलेगी नई सीएनजी बसें

जानकारी के मुताबिक, पहले फेज में 30 से अधिक बसों को चलाने की तैयारी चल रही है। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, सासाराम सहित विभिन्न जिलों से यूपी और झारखंड के लिए बस परिचालन किया जायेगा। शुरुआती दौर में पटना से यूपी एवं झारखंड के लिए 15 सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा। पटना, मुजफ्फरपुर, सासाराम, बिहारशरीफ, गया, जहानाबाद, बेगूसराय समेत 20 जिलों से यूपी के लखनऊ वाराणसी और नोएडा सहित 10 जिलों के लिए बसें चलेंगी।

वहीं झारखंड के जमशेदपुर, रांची, दुमका और देवघर सहित 5 पांच जिलों के लिए भी बसें चलेाई जायेंगी। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के चेयरमैन उदय शंकर प्रसाद सिंह द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राज्य के निजी बस मालिक भी सीएनजी से चलने वाली बस चलाने को लेकर उत्सुक हैं।

CNG Buses in Bihar

बंद हो जायेंगी डीजल से चलने वाली बसें

मालूम हो कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार सीएनजी से चलने वाली बसों को प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में पिछले महीने पटना में डीजल इंजन वाली सभी बसों को मुक्त कर दिया था। निजी बस मालिकों को सीएनजी बस खरीदने पर सरकार ने 7 लाख रुपए अनुदान दिया है। सीएनजी बस चलने का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इसमें कम लागत के साथ बेहतर प्रॉफिट मिलता है। ऐसे में यात्री भी कम पैसे में ही सफर कर पाते हैं। यहीं वजह है कि अब प्राइवेट बसों के मालिक भी सरकार से समन्वय स्थापित कर सीएनजी बस चलाने का फैसला कर रहे हैं।