1000 करोड़ के स्कैम फंसे Govinda, ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम मामले में पूछताछ करेगा क्राइम ब्रांच

Govinda Ponzi Scam Details: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर गोविंदा इन दिनों एक नई और बड़ी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल गोविंदा का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में सामने आया है। इस मामले में जल्द ही गोविंद से ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ पूछताछ करेगी। वही इस मामले को लेकर गोविंद को नोटिस भी भेज दिया गया है, जिससे ये साफ है कि ये मामला उनका लिए बड़ी मुसिबत बनने वाला है।

1000 करोड़ के स्कैम में फंसे गोविंदा(Govinda Ponzi Scam )

वही हाल ही में गोविंद से जब इस 1000 करोड़ के पॉन्जी स्कैम को लेकर बातचीत करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया। वहीं दूसरी ओर अथॉरिटीज का कहना है कि गोविंदा ने Solar Techno Alliance कंपनी को अपने कुछ वीडियो में इंडोर्स किया है। साथ ही उनके प्रमोशन वीडियो भी बनाए गए हैं। फिलहाल इस स्कैम को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, वही गोविंदा की ओर से भी अब तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान देने से मना कर दिया गया है।

क्या है पॉन्जी स्कैम?

‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ की DSP शाश्मिता साहू ने इस मामले की जानकारी शेयर की हैं। इस जानकारी के साथ उन्होंने बताया है कि हाई कोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हमने एसटीए के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि पॉन्जी स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसको मल्टी-लेवल मार्केटिंग के रूप में लोगों के सामने पेश किया जाता है और मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जाता है। इस स्कीम के तहत लोगों को जोड़कर एसटीए में जोड़ा जाता है, जिसके बाद एक चेन सिस्टम बन जाता है, जिसमें लोग एक के बाद एक जुड़ते हैं और उन्हें रिटर्न्स मिलते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड इंडस्ट्री मे छाया मातम, अक्षय कुमार के करीबी ने दुनिया को कहा अचनाक अलविदा

whatsapp channel

google news

 

बात गोविंदा के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि एक्टर काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है। आखरी बार गोविंद को रंगीला राजा फिल्म में देखा गया था। एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट नंबर वन फिल्मों में काम किया है। उनकी धमाकेदार और बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली फिल्मों में राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, अंखियों से गोली मारे, साजन चले ससुराल, शोला और शबनम, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, आंखें स्वर्ग जैसी कई शानदार फिल्में शामिल है।

Share on