नहीं चोरी होंगे स्मार्टफोन! इसी हफ्ते सरकार ला रही मोबाइल ट्रैकिंग ऐप, अब चोरों की खैर नहीं

CEIR mobile tracking app: अब चोरों की खैर नहीं… यह बात हम नहीं बल्कि आप खुद कहेंगे। दरअसल भारत सरकार जल्द ही एक ऐसा नया मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम ऐप लेकर आ रही है, जिसके जरिए आपके चोरी किए हुए स्मार्टफोन को बड़ी आसानी से ढ़ूंढ लिया जाएगा। खास बात यह है कि इस मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम के आने के बाद देश भर के तमाम हिस्सों में हर दिन होने वाले मोबाइल चोरी के मामले घट जाएंगे। बता दे इस सिस्टम का नाम सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर रखा गया है। इस सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि यह है आपको न केवल चोरी किए हुए आपके फोन को ब्लॉक करने की सुविधा देगा, बल्कि इसके साथ ही आप अपने खोए हुए फोन को आसानी से ट्रैक भी कर सकेंगे।

कब लॉन्च होगा मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम?

बात मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम के लॉन्च होने की करें तो बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस प्लेटफार्म को इसी हफ्ते लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसके लांच को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 17 मई को सभी के लिए इस प्लेटफार्म को ओपन करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अब तक किसी भी सरकारी अधिकारी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सीईआईआर (CEIR) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस सिस्टम को इस साल मार्च के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात किया गया था, लेकिन ऐसे में लगता है कि इस महीने से सभी जिलों में भी इसका व्यापक रोल आउट किया जा सकता है। यह बात तो सभी जानते हैं कि सीइआइआर बेसिकली फोन चोरी हो जाने पर नागरिकों को अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करने की सुविधा देता है। वहीं एक बार मोबाइल के ब्लॉक हो जाने के बाद सरकार आसानी से फोन को ट्रैक कर लेती है और फोन का पता लगाकर उसके मालिक को उसे वापस लौटा दिया जाता है।

ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन भी खो जाता है तो आप सीईआईआर (CEIR) की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा कई और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आप अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करा सकते हैं। बता दें यह ऐप प्ले स्टोर और iOS दोनों पर उपलब्ध है। वही जब आपको आपका फोन मिल जाता है, तो आप इसे सीईआईआर (CEIR) की वेबसाइट पर जाकर अनब्लॉक भी करा सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।