दरभंगा के आयुर्वेद हॉस्पिटल को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, आयुर्वेद पद्धति से होगा इलाज, 150 सीटों पर होगा नामांकन

दरभंगा को हवाई अड्डा और एम्स के बाद राज्य और केंद्र की सरकार ने एक और सौगात दी है। जिले के रमेश्वरी भारतीय मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट एंड आयुर्वेद हॉस्पिटल को हाईटेक बनाने के लिए तैयारी चरम पर है। इस हॉस्पिटल को उच्च स्तरीय बनाया जाएगा। अस्पताल और कॉलेज के भवन बनाने में दो करोड़ की राशि खर्च होगी। 2 साल में इसे पूरा किया जाएगा। शुक्रवार को निर्माण को लेकर निविदा की अंतिम प्रक्रिया संपन्न हुई।

Rameshwari Indian Institute of Medical Science

आयुर्वेद रोग उपचार का हब बनेगा दरभंगा

मिली खबर के अनुसार संवेदकों के तकनीकी कागजात के सत्यापन का काम संबंधित विभाग के इंजीनियरों ने पूर्ण कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अब संवेदक द्वारा डाली गई रेट का सत्यापन होना बाकी है। अस्पताल के इमारत का काम पूरा हो जाने के बाद दरभंगा जिला फिजीशियन और आयुर्वेद रोग उपचार का हब बनेगा। उत्तर बिहार के मरीज जो आयुर्वेद पद्धति से उपचार के लिए दूसरे राज्य जाते थे अब उन्हें जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 2 करोड पांच लाख रुपए की राशि कॉलेज और अस्पताल के भवन निर्माण व अन्य उपकरणों पर खर्च होगी। इस कॉलेज में 120 सीटों पर छात्र-छात्राओं का एडमिशन होगा।

Rameshwari Indian Institute of Medical Science
Image Credit- Social Media (File image)

बता दें कि छात्रावास और कॉलेज व कामेश्वर सिंह आयुर्वेद अस्पताल में मरीजों के लिए 150 बेड़ों का अस्पताल बनाया जाना है। पांच मंजिला इमारत होगी इसमें लिफ्ट भी रहेगा। इसके साथ ही सेनेटरी, फायर डिटेक्शन, सिविल वर्कस, फायर अलार्म, सिवरेज टी्रटमेंट प्लांट, पलंबिग, सप्रेशन, चहारदिवारी और बिजली का काम पूरा होना है। आधारभूत संरचना के तौर पर नॉन मेडिकल फर्नीचर सामान मुहैया कराई जाएगी। सुरक्षा दृष्टि कौन से अस्पताल और कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जाएगा। अलग से भवन बनाया जाएगा जहां गंभीर रोगियों का शोध होगा। इसके लिए कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on