भारत में सस्ता होगा iPhone! Tata Group लेकर आयेगा iPhone 15, Tata और Apple के बीच हुई ये खास डील

Apple and Tata Group Partnership: देश के सबसे बड़े और पुराने उद्योग ग्रुप टाटा ग्रुप ऑफ बिजनेस का दायरा अब और भी बढ़ने वाला है। दरअसल टाटा ग्रुप जल्द ही इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग और ई-कॉमर्स में अपने कदम रखने वाला है। इस कड़ी में टाटा ग्रुप और एप्पल के बीच एक साझेदारी भी होने जा रही है, जो लगभग अपने आखिरी चरण में है।

टाटा और एप्पल के बीच होगी साझेदारी

ब्लूंबर की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप और एप्पल के बीच होने वाली यह डील अगस्त 2023 तक मंजूरी के बाद ऑफिशियल तौर पर घोषित की जा सकती है। इसका मूल्यांकन 600 मिलियन डॉलर का बताया जा रहा है। ऐसे में अगर दोनों बड़ी उद्योग कंपनियां इस पर सहमत हो जाती है, तो टाटा पहली भारतीय कंपनी बनेगी जो आईफोन निर्माण करने की परमिशन के साथ इंडियन मार्केट में धमाल मचाएगी। टाटा ग्रुप की एप्पल के जो सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प (Wistron Corp) उनके साथ इस मुद्दे को से बातचीत चल रही है। वहीं विस्ट्रॉन ताइवान की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है, जो भारत के कर्नाटक में स्थित है।

वैश्विक स्तर पर बढ़ेगा टाटा ग्रुप का दायरा

बता दे इस नए डील प्रोजेक्ट के साथ विस्ट्रॉन का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में लगभग 1.8 बिलियन डॉलर की आईफोंस का निर्माण करने का है। ऐसे में यहाँ iPhone 15 मॉडल का उत्पादन किया जाएगा। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, विस्ट्रॉन को ऐप्पल के साथ साझेदारी से काफी नुकसान पहुंचा है और यहीं वहज है कि विस्ट्रॉन भारत में आइफोन बिजनेस से निकलने की प्लानिंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर टाटा ने इसे खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाई है। ऐसे में अब ये डील टाटा के लिए कितनी फायदेमंद होती है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

बता दे दोनों के इस डील को लेकर करीबन एक साल से चर्चा चल रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अब तक इसका ऐलान नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर टाटा, विस्ट्रॉन और ऐपल के प्रवक्ताओं की ओर से भी अब तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

सस्ते हो जायेंगे iPhone

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा ये बयान जारी किया गया है कि जैसे ही इस डील को मंजूरी मिलती है, वैसे ही वह इस पर तेजी से काम शुरु कर देंगे। साथ ही अगले साल तक फैक्ट्री में कर्मचारियों की संख्या को भी तीन गुना कर दिया जायेगा। इससे भारत में रोजगार के दरवाजे खुलेंगे और साथ ही देश में स्मार्टफोन निर्यात में गति भी बढ़ जायेगी। वहीं एक्सपर्टस का कहना है कि इससे आईफोन के दाम भी कम हो जायेंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।