Check Fever With Phone: स्मार्ट गैजेट्स के साथ हमारी लाइफ और भी आसान होती जा रही है। ऐसे में क्या जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन अब सिर्फ एक फोन कॉलिंग की डिवाइस नहीं है, बल्कि आपका यह स्मार्टफोन आपको और भी कई सारी सुविधाएं देता है, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। ऐसे में आइए हम आपको स्मार्टफोन के जरिए कैसे आप अपना बुखार जांच सकते हैं। इसके बारे में बताते हैं। जी हां आपने सही पढ़ा अब आपको अपना बुखार मापने के लिए थर्मामीटर की जरूरत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन से ही अपनी बॉडी का टेंपरेचर जा सकते हैं।
आईएएनस के मुताबिक वैज्ञानिकों की एक टीम जिसमें भारतीय मूल के प्रोफेसर भी शामिल है, उन्होंने फीवरफोन नाम का एक ऐप बनाया है जो आपके शरीर का तापमान मापने में आपकी मदद करता है। तापमान मापने की मशीन के लिए मशीन लर्निंग एमएल मॉडल का उपयोग किया जाएगा और इसके जरिए आप आसानी से अपने बॉडी का टेंपरेचर माप सकते हैं।
बता दे वॉशिंगटन विश्वविद्यालय यूडब्ल्यूयू के शोधकर्ताओं ने यह बनाया था। ऐप मौजूदा फोन सेंसर से शरीर के मुख्य तापमान का अनुमान लगा लेता है। बता दे इसके जरिए इस ऐप को बनाने वाले शोधकर्ताओं ने 37 रोगियों का परीक्षण किया था और इसका रिजल्ट भी बिल्कुल सटीक रहा। ऐसे में अब आप भी इस फीवर फोन ऐप के जरिए अपनी बॉडी का टेंपरेचर जांच सकते हैं।
कैसे काम करता है फीवर फोन ऐप?
बता दे फीवरफोन ऐप एक ऐसी ऐप है जो सेंसर के जरिए काम करती है, जो फोन की बैटरी की गर्मी को निर्धारित करता है। यह उस अवधि के आधार पर मापता है, जिस पर फोन गर्म होता है और फिर मानव शरीर से निकलने वाली मात्रा को पहचान लेता है। फोन की टच स्क्रीन को माथे पर लगभग 90 सेकंड तक के लिए लगाकर दबाया जाता है। इससे जो रिजल्ट आता है उसी आधार पर बॉडी के टेंपरेचर का पता चल जाता है।
कितना सही है फीवर फोन ऐप?
फीवरफोन ऐप के जरिए आने वाले नतीजों की बात करें तो बता दें कि आईएएनएस के मुताबिक ऐप का एवरेज रन रेट 0.35 डिग्री सेल्सियस का है। यह क्लीनिकल स्वीकृत सीमा में आता है। वही फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है। बता दे यह ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही चिकित्सा मंजूरी के बाद इसे लांच कर दिया जाएगा। उसके बाद आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।