Good News: मालामाल होगा अपना बिहार ! जमुई की जमीन से सोना निकालने पहुंची टीम

बिहार (Bihar) जल्द ही मालामाल होने वाला है और ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के जमुई (Jamui) जिले में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार (Gold In Jamui) मिला है, जिसकी चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है। वहीं इस मामले पर अब जल्द ही उत्खनन यानी गोल्ड माइनिंग (Gold Mining) का काम भी शुरू होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्खनन के लिए जल्द ही इससे संबंधित विभाग की एक टीम स्वर्ण भंडार वाली जगह पर खुदाई (Gold Mining In Jamui) करने के लिए जाने वाली है।

Gold Mining In Bihar

जल्द मालामाल होगा बिहार

बता दें पिछले सप्ताह केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने मीडिया से इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान कहा था कि- स्वर्ण भंडार के उत्खनन की योजना की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही जिले की जिस जगह पर देश के सबसे बड़े स्वर्ण भंडार मिलने की जानकारी केंद्र सरकार द्वारा साझा की गई है, वहां के स्थानीय लोगों का उत्खनन का काम शुरू हो गया है। जल्द ही इस काम को खत्म करने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।

Gold Mining In Bihar

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि जहां देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मिलने का खुलासा हुआ है, वह इलाका नक्सल प्रभावित होने के साथ-साथ पिछड़ा है। इस मामले में भूवर्ग में छिपे सोने से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश को भी आर्थिक स्तर पर मजबूती मिलेगी। केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ी जानकारी लोकसभा में साझा की। उन्होंने बताया कि देश में जितना स्वर्ण भंडार है, उसमें सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार जमुई जिले के सोना प्रखंड में मिला है।

Gold Mining In Bihar

गौरतलब है कि सोना प्रखंड के चुरहट गांव के पास करमटिया जिसे सोनमटिया के नाम से जाना जाता है। वहां स्वर्ण भंडार होने का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि देश का कुल 44% सोना इसी जगह पर है। यहां करीबन 223 मिलियन टन स्वर्ण भंडार का सरकार की ओर से अनुमान जताया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद जमुई जिले के साथ-साथ पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं अब सरकार के साथ-साथ लोगों को भी इंतजार है कि जल्द यहां खनन का काम शुरू हो, तो बिहार मालामाल हो।

Share on