खुशखबरी: भारत में वापसी कर रही देसी स्मार्टफोन कंपनियां Micromax, Karbonn, अब आयेंगे सस्ते फोन!

Micromax, Karbonn And Lava Will Be Back: स्माटफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है दरअसल साल 2013-14 में Micromax, Carbon और Lava आदि जैसे भारतीय ब्रांड के स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ज्यादा सेल हो रहे थे। कुल मिलाकर उस दौर में इन ब्रांड के पास फोन बाजार का आधा हिस्सा था, लेकिन इसके बावजूद यह ब्रांड अचानक से मोबाइल इंडस्ट्री से गायब हो गए। माना जाता है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo, Vivo or Xiaomi इसके पीछे का कारण है, लेकिन अब एक बार फिर से मोटोरोला लावा और कार्बन धमाकेदार अंदाज में वापसी करने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि भारतीय ब्रांड जबरदस्त वापसी की तैयारी कर रहे हैं, जिसका सीधे तौर पर यह मतलब है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अब एक बार फिर से माइक्रोमैक्स कार्बन और लावा का जलवा होगा।

8000 के बजट में आते है सिर्फ इन कंपनी के फोन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोमैक्स अलावा और कौन-कौन सी भारतीय स्मार्टफोन की देसी ब्रांड कंपनियां कम बजट में मिडरेंज सेगमेंट को टारगेट करते हुए फोन पेश करेंगी। सरकारी दबाव के कारण चीनी ब्रांड पहले से ही मार्केट में कम हो गए हैं इतना ही नहीं कई चीनी ब्रांड तो ₹8000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन से अपने हाथ भी खींच चुके हैं। इस बजट में अब केवल Redmi A2 और Infinix Smart Phone 7 आदि ही मौजूद है, जो 8000 से कम कीमत के स्मार्टफोन आपको दे रहे हैं।

अब मिलेंगे सस्ते स्मार्टफोन

वहीं दूसरी ओर भारतीय ब्रांड का मानना है कि एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी और लोगों के दिलों में अपने विश्वास वापस खड़ा करने में कंपनी इस सेगमेंट में कई फोन उतारेगी। कार्बन और माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांड क्रमशः ₹4999 से ₹5999 की शानदार कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। वही लावा ने हाल ही में ब्लडफाइट और अग्नि के साथ देश में शानदार वापसी की। ऐसे में ये कंपनी इस योजना के तहत इस साल ₹10000 से कम कीमत में 5G फोन लॉन्च करने की कोशिश करेगी।

Carbon के मालिक ने दिया इशारा

वह इस मामले पर कार्बन ब्रांड के मालिक प्रदीप जैन का कहना है कि बाजार में आक्रमक होने का यह सही समय है। उनका कहना है कि सरकार चाहती है कि वह जल्द वापसी करें और ₹10000 से कम सेगमेंट के फोन लेकर आए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि- 4G भारत में कम से कम 3 साल तक रहेगा और इसकी इस कैटेगरी में अधिक फोन लॉन्च किए जाने पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर माइक्रोमैक्स ने 2020 में इन सीरीज के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी की, लेकिन बेहद कम समय में यह दुबारा बाजार से गायब हो गया। भारतीय ब्रांड लावा की बात करें तो बता दे कि ये अपने मार्केट में वापसी को लेकर खासा चर्चाओं में छाया हुआ है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि मेड इन इंडिया फोन लावा अग्नि 2 का उपयोग कर रहे थे। इस के लिहाज से यह माना जा रहा है कि यह मार्केट में जबरदस्त वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

Kavita Tiwari