‘गदर 2’ में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर बनें एक्टर पर भड़के लोग, तोड़ दी कार, सदमें में एक्टर ने दिया बड़ा बयान

Attack On Gadar 2 Actor Rumi Khan: गदर फिल्म के चर्चे इन दिनों चौतरफा है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक हर कोई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 की ही बात कर रहा है। 8 दिन में इस फिल्म ने 300 करोड रुपए के कलेक्शन आंकड़े को पार कर लिया है। वही इस फिल्म में नजर आए पॉपुलर टीवी एक्टर रूमी खान पर लोग नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल रूमी खान फिल्म में पाकिस्तान आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में जहां कुछ लोगों ने उनकी एक्टिंग को पसंद किया है, तो वही कुछ लोग उनके नेगेटिव रोल को लेकर गुस्से में है।

रूमी खान पर भड़के गदर 2 के फैन

फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आए रूमी खान को उनके होमटाउन में लोगों की भीड़ ने घेर लिया है। इसका खुलासा खुद रूमी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि- वह अपने होम टाउन में थिएटर में अपनी फिल्म देखने गए थे। वहां मौजूद लोगों ने बिना समय लगाए उन्हें घेरना शुरू कर दिया। जब भीड़ बेकाबू हो गई तो वह बड़ी मुश्किल से वहां से निकल कर बाहर आए।

इस दौरान जब वह इन सब से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ गए, तो लोगों ने उनकी गाड़ी के शीशे पर जोर-जोर से मारना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उनकी गाड़ी डैमेज हो गई। एक्टर ने बताया कि यह वाकया काफी खतरनाक था। लोगों ने मुझे असली में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर समझ लिया। मुझे हैरानी होती है कि लोग एक्टिंग को इतना सीरियसली क्यों ले लेते हैं।

उन्होंने आगे कहा- मैंने सिर्फ रोल अदा किया है। असल जिंदगी में मैं वह नहीं हूं, जो वह मुझे समझने लगे हैं। मैं कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुका हूं। लोग आते हैं फोटो क्लिक कर आते हैं, पर गदर2 में विलेन क्या बन गया… लोगों ने मुझे सीरियसली वैसा समझना शुरू कर दिया है। उस दौरान पूरी स्थिति देखकर मुझे समझ नहीं आया कि लोग मुझे प्यार दे रहे हैं या नफरत कर रहे हैं। मैं रियल में विलेन नहीं हूं। ना ही पाकिस्तान से इंडिया नहीं आया हूं। मैं सिर्फ एक एक्टर हूं, मेरी अपील है कि मुझे एक एक्टर ही समझा जाए।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।