Free Smartphone on Samsung Smart TV: अगर हाल फिलहाल में आप स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको एक ऐसे बेहतरीन ऑफर के बारे में बताते जो आपके लिए जबरदस्त फायदे का सौदा साबित होगा, जिसमें आपको स्मार्ट टीवी के साथ-साथ स्मार्टफोन भी मुफ्त मिलेगा और साथ ही 20,000 रुपए का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है…। क्यो हुआ ना डबल धमाका ऑफर…
दरअसल सैमसंग कंपनी की ओर से ये ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक नई बिग टीवी-डे सेल शुरू की है, जिसमें कुछ सिलेक्टेड टीवी पर मुफ्त प्रोडक्ट दिए जा रहे हैं। यह डील 55 इंच और उससे ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले टीवी जैसे- Neo QLED K, Neo QLED, OLED, द फ्रेम और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी पर ही आपकों मिलेगी।
25 जून तक चलेगी Big TV Sale
बता दे सैमसंग कंपनी की ये बिग टीवी-डे सेल आपको कई ऑफर दे रही है। इसमें कंपनी कुछ ऑफर्स में आपको मुफ्त Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ-साथ 20,000 रुपये तक का कैशबैक और बहुत कुछ ऑफर कर रही है। बता दे ये सेल शुरु हो चुकी है और ये इस महीने की 25 तारीख तक चलती रहेगी। ऐसे में आप इस सेल का फायदा उठा जबदस्त सेविंग कर सकते हैं।
स्मार्ट टीवी पर फ्री ले जाये Samsung Galaxy S23 Ultra फोन
बता दे सैमसंग कंपनी आपको 98-इंच QN90A Samsung Neo QLED 4K स्मार्ट टीवी पर 124,999 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा फोन फ्री में दे रही है। मालूम हो कि ये फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ ऑफर किया गया है। आप इस ञफर के बारे में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस ऑफर के अलावा, सैमसंग कंपनी की ऑफिशियल साइड पर और भी सेलेक्टेड साउंडबार्स की ओरिजनल कीमत पर 44 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung Neo QLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत
बात Samsung Neo QLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत की करें तो बता दे कि इसका 98 इंच का टीवी सस्ता नहीं है। इसके लिए आपकों 15.74 लाख रुपये खर्च करने होंगे। तब जाकर इस स्मार्ट टीवी पर आपकों Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन फ्री मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी आपकों इसके साथ ICICI बैंक और सेलेक्टेड बैंक कार्ड से EMI भरने पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक का फायदा भी मिल रहा है।
बता दे इस पर कंपनी का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर भी फ्री में मिलेगा, जिसकी कीमत 69,990 रुपये है। साथ ही बता दे कि ये ऑफर 85-इंच और 75-इंच नियो QLED 8K टीवी, 77-इंच OLED टीवी, 85-इंच नियो QLED टीवी और बाकी बड़ी स्क्रीन वाले टीवी मॉडल पर ही मिलेगा।
- इनमें से इस 75-इंच नियो QLED 8K के साथ 4K टीवी खरीदने पर कस्टमर को 51,990 रुपये का HW-S800B साउंडबार फ्री में मिलेगा।
- बता दे कि सेम ये ही ऑफर आपकों सैमसंग के 77 इंच के OLED टीवी मॉडल पर भी मिल रहा है।
- इसके अलावा अगर आप 85-इंच क्रिस्टल 4K UHD टीवी, 65-इंच OLED टीवी, 65-इंच Neo QLED और 8K टीवी या 75-इंच द फ्रेम सैमसंग टीवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दे कि इसके साथ HW-Q600B फ्री में ले सकेंगे, जिसकी कीमत 28,990 रुपये है।
- वहीं 55 इंच का Neo QLED TV और 55 इंच का OLED TV स्मार्ट टीवी पर आपकों 15,490 रुपये का HW-B450 साउंडबार फ्री में मिल रहा है।
बता दे कि सैमसंग के इन बड़े स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डील का फायदा उठाकर आप अपना पैसा बचा इन धमाकेदार प्रोडक्ट्स को बिल्कुल फ्री में ले जा सकते हैं।