पैसों को कराना है FD तो इन बैंकों मे आयें जल्दी, मिल रही सबसे ज्यादा ब्याज दर

बदलते दौर के साथ हर किसी का अपने बैंक अकाउंट में सेविंग (Saving Bank Account) करने का नजरिया भी बदलने लगा है। इस कड़ी में बहुत से लोग बैंक में रखे अपने पैसों की फिक्स डिपाजिट यानी एफबी करवाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Badoda), एचडीएफसी  (HDFC), एसबीआई (SBI) बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों (FD Interest Rate In Bank) में बड़ा बदलाव किया है।

FD Interest Rate In Bank

बता दे फिक्स डिपॉजिट में पहले से बैंक के द्वारा सीनियर सिटीजन स्कोर 50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता था। वही अब नए बदलावों के मद्देनजर फिक्स डिपाजिट की दरों में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की नई एफडी ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच में चैरिटी के लिए 2.80% से 5.5% तक हो गई है। बता दे फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव का यह नियम 25 फरवरी से शुरू हो गया है।

FD Interest Rate In Bank

whatsapp channel

google news

 

1 साल में मिलेगा 4.4% ब्याज

बता दे मौजूदा समय में बैंक 7 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफबी पर 2.80 फ़ीसदी का ब्याज देता है। बैंक की ओर से 25 फरवरी से किए गए बदलाव के बाद अब 46 दिन से 180 दिन की मैच्योरिटी पर 3.7% और 181 से 270 दिन की मैच्योरिटी पर 4.30 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। 271 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 4.4 फ़ीसदी ब्याज दर मिलेगा।

ये भी पढ़ें-अगर आपके पास भी है 2 रुपये का पुराना सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति! जानिए कैसे

FD Interest Rate In Bank

3 साल की एफडी पर मिलेगा सबसे अधिक ब्याज( FD Interest Rate In Bank)

इसके साथ ही एक साल के मैच्योर होने वाली एफडी पर 5% ब्याज दर मिलेगी। एक वर्ष से ज्यादा और तीन वर्ष की एफडी पर 5.1% ब्याज दर दी जाएगी। इसके साथ ही 3 साल से ऊपर या 5 साल से कम की एफडी पर 5.5% ब्याज दर मिलेगी। 5 से 10 साल की एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 5.5% की ब्याज दर निर्धारित की गई है।

FD Interest Rate In Bank

ये भी पढ़ें-खुशखबरी : IRCTC ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप, मिनटों में कन्फर्म होगी सीट, देखें कैसे?

SBI में FD पर मिलेगा किया ब्‍याज?

  • 7 द‍िन से 45 द‍िन तक—–2.90 %
  • 46 द‍िन से 179 द‍िन तक—–3.90 %
  • 180 द‍िन से 210 द‍िन तक—–4.40 %
  • 211 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए—–4.40 %
  • 1 साल से अध‍िक और दो साल से कम के ल‍िए—–5.10 %
  • 2 साल से अध‍िक और 3 साल से कम के ल‍िए—–5.20 %
  • 3 साल से अध‍िक और 5 साल से कम के ल‍िए—–5.45 %
  • 5 साल से 10 साल तक के ल‍िए—–5.50 %

FD Interest Rate In Bank

HDFC में FD पर मिलेगा किया ब्‍याज?

  • 7 से 14 द‍िन तक—–2.50 %
  • 15 से 29 द‍िन तक—–2.50 %
  • 30 से 45 द‍िन तक—–3.00 %
  • 46 द‍िन से 60 द‍िन तक—–3.00 %
  • 61 द‍िन से 90 द‍िन तक—–3.00 %
  • 91 द‍िन से 6 महीने तक—–3.50 %
  • 6 महीना 1 द‍िन से 9 महीने तक—-4.40%
  • 9 महीना 1 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए—-4.40%
  • 1 साल तक के ल‍िए—-5.00%
  • 1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक के ल‍िए—-5.00%
  • 2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक के ल‍िए—-5.20%
  • 3 साल 1 द‍िन से 5 साल तक के ल‍िए—-5.45%
  • 5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक के ल‍िए—–5.60 %
Share on