खुशखबरी : IRCTC ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप, मिनटों में कन्फर्म होगी सीट, देखें कैसे?

भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिससे लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई ऐप (IRCTC New App) लांच की है। इस ऐप के जरिए अब लोगों को अपनी टिकट बुकिंग करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। आप खुद घर बैठे ही अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है, तो आप तत्काल टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में कई बार तत्काल में टिकट (Tatkal Ticket Booking) का कंफर्म होना मुश्किल होता है, इसके लिए आपको अब इस ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा, ताकि आपके टिकट बुकिंग के चांसेस बढ़ सके।

IRCTC New App

आईआरसीटीसी द्वारा एक अलग ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप का नाम कंफर्म तत्काल (Confirm tatkal) है। इसके जरिए आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और साथ ही इसके लिए आपको दो बातों का खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत है।

IRCTC New App

whatsapp channel

google news

 

कैसे बुक करें तत्काल टिकट

आईआरसीटीसी की कंफर्म तत्काल ऐप के जरिए टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले अपने रूट पर जाने वाली ट्रेन का चयन करें, जिसके तहत आप Today, Tomorrow और Day after के तहत अपनी तत्काल कोटे में मौजूद सीटों की जानकारी के आधार पर अपनी टिकट बुक करनी होगी। इसके लिए आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीटों को तलाशने की जरूरत है। साथ ही आप एक साथ उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों का ब्योरा भी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से बिना समय गवाएं अपनी जरूरत के अनुसार यहां टिकट बुक कर सकते हैं।

Also Read:  Business Idea: कम पैसे मे शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी छप्पर पार कमाई; जाने कैसे

IRCTC New App

इस एप्स को आप गूगल प्ले स्टोर या आईआरसीटीसी ऐप के जरिए डाउनलोड कर इसका फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको कंफर्म टिकट चाहिए तो तत्काल टिकट बुक करने के लिए पहले ही मास्टर लिस्ट तैयार कर ले और इस लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव करके रखे, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की यह सुविधा आपके लिए बेहद लाभदायक है।

IRCTC New App

इस दौरान इंटरनेट की स्पीड का खासतौर पर ध्यान रखें। साथ ही पेमेंट करने के लिए यूपीआई वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें। इससे आप के समय में बचत होगी और आपको कंफर्म टिकट जल्द से जल्द निकल मिल सकेगी। आप चाहे तो आईआरसीटीसी के ई-वॉलेट या नेट बैंकिंग या डेबिट के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं।

Share on