लाख कोशिश के बावजूद सोनू सूद मशहूर कोरियोग्राफर शिव शंकर को नहीं बचा पाये, निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही यही। टॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि मशहूर कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर 28 नवंबर को इस दुनिया मे अपनी आखिरी सांसे ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।

28 नवंबर को ली आखिरी सांस

Shiva-Shankar-Master

टॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसके बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था और कुछ दिनों पहले उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी थी। लेकिन, बीते 28 नवंबर यानी कल उनकी मृत्यु हो गयी। कोरोना की वजह से शिवा शंकर मास्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और हालत बिगड़ने पर उन्हें आइसीयू में भी एडमिट करवाया गया था। लेकिन 28 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

सोनू सूद ने ट्वीट कर जताया शोक

बता दें कि शिवा शंकर मास्टर के निधन से टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक पसर गया है। कई टॉलीवुड सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। सोनू सूद जो कि शिवा शंकर मास्टर के इलाज के दौरान उनकी मदद भी कर रहे थे, उन्होंने ट्वीट करते हुए उनके निधन पर शोक जताया और लिखा- ‘हमने उन्हेंने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था। हम हमेशा आपको मिस करेंगे मास्टर जी। भगवान उनके परिवार को इस दुख से लड़ने की ताकत दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर’।

बाहुबली’ निर्देशक एस.एस राजामौली ने भी ट्वीट कर शोक जताया है । उन्होंने लिखा है-‘ये जानकर बहुत दुख हुआ कि मास्टर गुरू शिव शंकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। मगधीर में उनके साथ काम करन एक यादगार तजुर्बा रहा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’।

मिल चुका है नेशनल अवार्ड

Shiva-Shankar-Master

बता दें कि दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर टॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर है और उन्होंने साउथ के कई सुपरस्टार्स को अपनी कोरियोग्राफी पर नचाया है और साल 2011 में उन्हें राजमौली की फिल्म ‘मगधीरा’ के गाने ‘धीरा-धीरा’ के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। बता दें कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1970 में किया था और उसके बाद एक से बढ़कर एक आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया।