False FIR: कोई आपके खिलाफ झूठी एफआईआर कर दे तो तुरंत करें ये काम, नहीं जाना पड़ेगा जेल

False FIR: कोई भी आपके साथ मारपीट करता है या कोई कानून तोड़ता है तो आप उसके खिलाफ थाने में जाकर FIR दर्ज कर सकते हैं. एक बार अगर FIR हो जाता है तो लोगों को कई बार थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं यहां तक की लोगों को जेल भी हो जाता है. कई बार ऐसा होता है कि बिना किसी जुर्म के FIR हो जाती है जिसमें लोगों को परेशानी होने लगती है. अब लोग सोचते हैं कि इस कंडीशन में क्या किया जाए.

झूठी एफआईआर होने पर करें यह काम (False FIR)

अगर आपने कुछ नहीं किया है और कोई कोई आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर देता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसके खिलाफ जाकर चैलेंज कर सकते हैं. अगर आपके खिलाफ झूठी FIR हो जाती है तो आपको सबसे पहले पुलिस के पास जाना होगा और कहना होगा कि आपने वह गलती नहीं किया है जिसकाआपके उपर इल्जाम लगा है. आपको पुलिस के सामने सबूत देना होगा.

अगर आपको गिरफ्तारी का डर सता रहा है तो आप एंटिसिपेटरी बेल के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप सेक्शन 482 के तहत हाईकोर्ट जाकर भी एफआईआर को रद्द करवा सकते हैं. साथ ही झूठी एफआईआर लिखने के लिए पुलिस पर भी गाज गिर सकती है.

इस कंडीशन में रद्द हो जाता है FIR

अगर आपने इस बात को साबित कर दिया कि जो इलज़ाम आपपर लगा है वह गलती आपने नहीं किया है तो आपका FIR रद्द हो जाएगा. इस कंडीशन में आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Thyroid Awareness: थायराइड से चाहते हैं बचाव, तो लाइफस्टाइल में आज ही करें यह 5 बदलाव

सरकार के द्वारा झूठा एफ़आईआर के कंडीशन में कई तरह के नियम बनाए गए हैं. सरकार लगातार इस तरह के कानून बना रही है कि कोई झूठ-मूठ में किसी चक्कर में न फसे.

Share on