जाड़े के मौसम ने दस्तक दे दी है और दिसंबर का महीना चल रहा है, ऐसे में कई लोग हैं जो क्रिसमस की छुट्टियां को लेकर नये प्लान बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घुमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क क्रिसमस और नए साल को इन्जॉय करने के लिए आप गोवा टुर के लिए जा सकते हैं। जो लोग घूमने के शौकीन हैं, गोवा हमेशा से उनके लिए सबसे फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट रहा है।
प्रत्येक साल बड़ी संख्या मे देश विदेशों से पर्यटक गोवा की सैर का लुत्फ उठाने आते हैं। जो लोग इस छुट्टी पर गोवा की सैर के मूड में हैं, आइआरसीटीसी की तरफ से उनके लिए बेहद ही शानदार एयर टूर पैकेज लाया गया है।आइआरसीटीसी द्वारा अमेजिंग गोवा एयर टूर पैकेज लाया गया है। इस टूर पैकेज के बारे में हम आपको डिटेल से बताने जा रहे हैं।
टूर का कार्यक्रम
इस गोवा टूर के पैकेज का लाभ उठाने के लिए आपको लखनऊ जाना होगा क्यूँकि इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ एयरपोर्ट से ही होगी। लखनऊ एयरपोर्ट से ही हवाई विमान गोवा के लिए उड़ान भरेंगे। शाम होते होते यात्री यात्री गोवा पँहुच जाएंगे और फिर रात में होटल में आराम करेंगे और रात का खाना यानि कि डिनर करेंगे। सुबह होने के बाद पर्यटक सुबह का नाश्ता करेंगे और इसके बाद साउथ गोवा की सैर के लिए रवाना हो जाएंगे।
साउथ गोवा में बॉन जीसस चर्च ओल्ड गोवा का बेसिल्का, मोंगुशी मंदिर और कोको बीच जैसी शानदार जगहें हैं, जिसकी सैर करके पर्यटक लुत्फ उठाएंगे। शाम को यात्री क्रूज की सवारी कर सकेंगे। अगले दिन सैलानी, उत्तरी गोवा की सैर के लिए निकल जाएंगे। उत्तरी गोवा में सैलानी अगुआड़ा किला, बागा बीच और अंजुना बीच जैसी जगहों का भ्रमण करेंगे। इसके अगले दिन बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय और पणजी के लोकल मार्केट की सैर करने के बाद सभी पर्यटक गोवा एयरपोर्ट से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
कितने का है टूर पैकेज
तीन रात और चार दिन का यह कार्यक्रम हैं, और इस गोवा टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 32,840 रुपये का खर्च होगा।