Gmail को टक्कर देने जल्द आ रहा Xmail, Elon Musk ने किया बड़ा खुलासा

Xmail: एलन मस्क अब Gmail को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद मस्क ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए दिया है. ChatGPT का अपना वर्जन जारी करने के बाद एलन मस्क ने Xmail के अपकमिंग लॉन्च की पुष्टि की है, जो सीधे गूगल की जीमेल सर्विस को टक्कर देने वाला है.

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बातचीत में एलन मस्क ने कहा कि एक Xmail नाम का एक प्रोडक्ट आने वाला है. इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर एलन मस्क ने तब किया जब एक फेक इमेज वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि जीमेल बंद होने वाला है.

एलन मस्क ने अपने अपकमिंग Xmail सर्विस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उन्होंने नहीं बताया है कि इसे कब एक्सेस किया जा सकता है, हालांकि इसे एक्स ऐप में जोड़े जाने की उम्मीद है. इस बात की पुष्टि तब हुई जब एक्स की सिक्योरिटी इंजीनियरिंग टीम के एक सीनियर मेंबर नाथन मेकग्रेडी ने पोस्ट में कहा कि हम एक्स मेल कब बना रहे हैं. जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि यह आ रहा है.

whatsapp channel

google news

 

Gmail vs Xmail

डिमांड सेज ने पुष्टि किया है कि जीमेल दुनिया का सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस है जिसके 2024 तक वैश्विक स्तर पर 1.8 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया स्ट्रेटजिस्ट रिया फ्रीमैन ने कहा है कि जीमेल का एक्स वजन हो सकता है और यदि ऐसा होता है तो यह देखना दिलचस्प होगा. एलन मस्क ने ट्विटर में जोरदार बदलाव किया है.

गूगल ने जीमेल बंद होने की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

एक्स पर एक वायरस पोस्ट में दावा किया गया था कि जीमेल बंद होने वाला है. इससे लोग परेशान हो गए. पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट था जिसमें लिखा था कि गूगल जीमेल को खत्म कर रहा है जो आपकी तरह इंटरनेट पर फैल गया था. इसमें दावा किया गया था कि 1 अगस्त 2024 से गूगल बंद हो जाएगा. हालांकि गूगल ने कहा है कि यह सब खबरें फेक है और गूगल की कोई सर्विस बंद नहीं होगी.

Share on