HOP OXO Electric Bike: भारत में सबसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO हुई लॉन्च, 20 पैसे में चलेगी एक किलोमीटर

HOP OXO Electric Bike: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनी HOP इलेक्ट्रिक ने आज HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को फाइनली लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल कई आधुनिक और नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी गई है, जिसमें आपको स्पीड कंट्रोल, जिओ फेसिंग की सुविधा भी मिलती है। खास बात यह है कि HOP OXO बाइक को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है, जिसमें HOP OXO और HOP OXO एक्स वेरिएंट दोनों शामिल है। ऐसे में आइए हम आपको इन दोनों वेरिएंट की कीमत से लेकर इसकी खासियत और फीचर्स तक सब कुछ बताते हैं…

कई इलेक्ट्रिक बाइक्स को देगी जबरदस्त टक्कर

HOP इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च के साथ ही ये माना जा रही है कि ये भारतीय बाजार में Revolt RV400, Oben Rorr को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने OXO मोटरसाइकिल को काफी दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जो अपने ग्राहकों की हर डिमांड को पूरा गया।

HOP OXO Electric Bike

HOP इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और स्पीड क्या है?

नई HOP इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया है कि इसे ग्राहक को सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चला सकते हैं। साथ ही बताया गया है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, केवल OXO X में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला टर्बो मोड भी दिये गए है। इसके साथ ही HOP OXO X 4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।

whatsapp channel

google news

 

HOP इलेक्ट्रिक बाइक कितनी देर में होती है फूल चार्ज?

वहीं बात अगर HOP इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग की करें तो बता दे कि 16A चार्जर के साथ इसकी क्षमता 0 से 80% तक जाने के लिए चार्जिंग समय 4 घंटे से कम का लग सकता है।

HOP इलेक्ट्रिक के एडवांस फीचर्स क्या है?

मालूम हो कि HOP इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपकों 4G कनेक्टिविटी और OXO ऐप स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। बता दे कि अब तक HOP को OXO X के टीजर से पहले ही 5,000 बुकिंग भी मिल चुकी है।

HOP OXO Electric Bike

HOP इलेक्ट्रिक का इंजन कैसा है?

नई HOP इलेक्ट्रिक बाइक में रियर व्हील माउंटेड हब मोटर दी गई है, जोकि 6.2 kW की पीक पावर और 200 Nm का व्हील टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही इसमें आपकों ईको, पावर और स्पोर्ट जैसे राइडिंग मोड भी मिलता है। साथ ही इस बाइक में 72V का eFlow पावरट्रेन है और इसकी बैटरी में 3.7 kWh की NMC सेल भी है।

इसके अलावा बात अगर HOP OXO के डिजाइन की करें, तो यह काफी जबरदस्त है। इस लेक Yamaha FZ वर्जन 2.0 से काफी मिलता -जुलता नजर आ रहा है। HOP OXO बाइक के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है।

HOP OXO बाइक की कीमत कितनी है?

वहीं आखिर में अगर बात इस बाइक की कीमत की करें तो बता दे कि HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक का पहला वेरियंट आपको – 1,24,999 हजार रुपये में मिल जाये, जिसकी वारंटी 3 साल या 50,000 किमी तक की दी जा रही है। इसके अलावा इसका दूसरा वेरि OXO X- 1,39,999 हजार रुपये का है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार साल की वारंटी दी जा रही है।

Share on