हमारे देश में हर साल करोड़ों लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए खूब तैयारी करते हैं। मगर उनमे से कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सफलता मिलती हैं फिर चाहे वो किसी भी पद के लिए हो। सरकारी नौकरी लेने वाले हर इंसान की जिंदगी बेहद प्रेरणादायक होती है। लोग अक्सर आईएएस और आईपीएस अफसरों की जिंदगी से कुछ सीखते और उनसे प्रेरणा लेते हैं। अब ऐसी ही एक मिसाल कायम की है आईएएस अफ़सर नितिन भदौरिया ने। अपनी पत्नी के लिए उन्होंने डीएम का पद छोड़ दिया। लेकिन फिर ऐसा समय और किस्मत पलटी की दोनों पति पत्नी डीएम बन गए।
पत्नी की प्रेगनेंसी के लिए छोड़ा डीएम का पद :-
जी हां सही सुना आपने जब साल 2016 में नितिन भदौरिया को पितौरागढ़ के डीएम पद का चार्ज मिला, तब उन्होंने अपनी पत्नी के लिए इसे छोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें सीडीओ पद पर तैनात किया गया। नितिन भदौरिया का कहना है कि क्योंकि उनकी पत्नी उस दौरान प्रेग्नेंट थी और वह उन्हें अकेला नही छोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने डीएम के पद को छोड़ दिया था। लेकिन फिर किस्मत ऐसी पलटी की साल 2018 में दोनों पति और अपत्नी डीएम के पद पर नियुक्त हो गए।
बच्चे को आंगनबाड़ी में डाल कायम किया मिसाल :-
जहाँ एक तरफ नितिन भदौरिया की पत्नी स्वाति भदौरिया चमोली जिले की जिलाधिकारी बनाई गईं तो वही नितिन भदौरिया ने अल्मोड़ा के जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया। इससे एक बात तो बेहद साफ है कि दोनों एक दूसरे के काम को लेकर हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आए। फिर बच्चे के जन्म के बाद दोनों ने अपने बेटे को आंगनबाड़ी में डाला और साबित किया कि वो सही मायने में मिसाल कायम करना जानते हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023