पत्नी की प्रेगनेंसी के कारण पति ने छोड़ा डीएम का पद, फिर किस्मत ऐसी पलटी की पति पत्नी दोनों बने डीएम

हमारे देश में हर साल करोड़ों लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए खूब तैयारी करते हैं। मगर उनमे से कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सफलता मिलती हैं फिर चाहे वो किसी भी पद के लिए हो। सरकारी नौकरी लेने वाले हर इंसान की जिंदगी बेहद प्रेरणादायक होती है। लोग अक्सर आईएएस और आईपीएस अफसरों की जिंदगी से कुछ सीखते और उनसे प्रेरणा लेते हैं। अब ऐसी ही एक मिसाल कायम की है आईएएस अफ़सर नितिन भदौरिया ने। अपनी पत्नी के लिए उन्होंने डीएम का पद छोड़ दिया। लेकिन फिर ऐसा समय और किस्मत पलटी की दोनों पति पत्नी डीएम बन गए।

पत्नी की प्रेगनेंसी के लिए छोड़ा डीएम का पद :-

nitin bhadauriya and swati bhadauriya

जी हां सही सुना आपने जब साल 2016 में नितिन भदौरिया को पितौरागढ़ के डीएम पद का चार्ज मिला, तब उन्होंने अपनी पत्नी के लिए इसे छोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें सीडीओ पद पर तैनात किया गया। नितिन भदौरिया का कहना है कि क्योंकि उनकी पत्नी उस दौरान प्रेग्नेंट थी और वह उन्हें अकेला नही छोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने डीएम के पद को छोड़ दिया था। लेकिन फिर किस्मत ऐसी पलटी की साल 2018 में दोनों पति और अपत्नी डीएम के पद पर नियुक्त हो गए।

बच्चे को आंगनबाड़ी में डाल कायम किया मिसाल :-

nitin bhadauriya and swati bhadauriya

जहाँ एक तरफ नितिन भदौरिया की पत्नी स्वाति भदौरिया चमोली जिले की जिलाधिकारी बनाई गईं तो वही नितिन भदौरिया ने अल्मोड़ा के जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया। इससे एक बात तो बेहद साफ है कि दोनों एक दूसरे के काम को लेकर हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आए। फिर बच्चे के जन्म के बाद दोनों ने अपने बेटे को आंगनबाड़ी में डाला और साबित किया कि वो सही मायने में मिसाल कायम करना जानते हैं।

Leave a Comment