कुत्ते ने अपनी जान दे कोबरा से बचाई अपने मालिक की जान, देख लोग हुए स्तब्ध

कुत्तों की वफ़ादारी की मिसालें दी जाती है। मूवी हो या रियल लाइफ कुत्तों के बर्ताव को हर जगह सराहा जाता है। ऐसे में आज एक असली घटना के बारे में आपको बताते हैं। खबर है की अपने मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ता सांप से लड़ गया। घटना बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के नसरतपुर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्ते ने अपनी जान गवां कर अपने मालिक और उनके घरवालों की जिंदगी बचाई है।

नसरतपुर निवासी चंदन पांडेय के पालतू कुत्ते का नाम मरिया था। बताया जा रहा है चन्दन के घर में एक कोबरा सांप घुस गया था, जिसपर मरिया की नज़र पड़ी। मरिया अपनी वफादारी निभाते हुए जी जान से लड़ा, लड़ाई में उसने कोबरा को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस लड़ाई के दौरान कोबरा ने उसे डस लिया। चन्दन उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए जहाँ उसकी मौत हो गई। मरिया की मौत से परिजन भी काफी गमगीन हैं। उन्होंने उसका अच्छे तरीके से अंतिम संस्कार किया। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जिस प्रकार मरिया ने अपनी वफादारी का परिचय दिया, वह रौंगटे खड़े कर देने वाला था। यह मानने वाली बात है की इंसानो से ज्यादा कुत्ते वफादार होती है। बॉलीवुड में भी कुत्तों की वफ़ादारी पर फिल्में बनीं हैं। फिल्म एंटरटेनमेंट में मालिक ने अपनी पूरी संपत्ति अपने कुत्ते एंटरटेनमेंट के नाम कर दी थी। फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में भी ऐसा ही देखने को मिलता था। जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक की मौत का बदला लेता है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment