जेल मे मिला बात करने का मौका तो अंदर ही झगड़ पड़े डॉक्टर दंपत्ति, खुशबू सिंह ने मांग की एसी कूलर

जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर जानलेवा हमले कराने के आरोपी पति पत्नी राजीव और खुशबू को गिरफ्तार करके बेउर जेल में बंद कर दिया गया है। रविवार को नियम के मुताबिक फिजियोथेरेपिस्ट राजीव सिंह व उनकी पत्नी खुशबू सिंह ने कारा प्रशासन से अनुमति लेकर 25 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान दरवाजे पर महिला कक्षपाल की ड्यूटी लगाई गई थी।

दोनों पति पत्नी के बीच पहले काफी कहासुनी हुई फिर दोनों ने मुकदमे से संबंधित बातें की। बीच-बीच में घर परिवार की भी चर्चा हुई। खुशबू अधिक गर्मी से परेशानी की बात कह रही थी। उसने महिला वार्ड में काफी गर्मी होने की शिकायत कारा प्रशासन के अधिकारियों से की और एसी या कूलर मुहैया कराने का अनुरोध किया। कारा प्रशासन द्वारा इसे खारिज कर दिया। खुशबू ने पंखा बदलवाने की मांग की है। उसने शिकायत करते हुए कहा कि जिस वार्ड में रह रही है उसका पंखा बहुत धीमी गति से चल रहा है। आवाज भी करता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसने अपने पैसे से एसी खरीदकर जेल में मंगवाने की अनुमति मांगी, जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया। कारा प्रशासन की तरफ से पंखा बनवाने का आश्वासन दिया गया है। रविवार को खुशबू खाने को लेकर अधिक परेशान नहीं दिखी। उसके लिए अलग से रोटी सब्जी की व्यवस्था की गई थी। वहीं, राजीव सिंह ने आमद वार्ड के मेस में बने चावल-रोटी व भिंडी की सब्जी खाया।

पति-पत्नी ने जेल अस्पताल पँहुचकर चिकित्सक से बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद दोनों की जांच की गई। जांच में सबकुछ नार्मल पाया गया लेकिन फिर भी कारा चिकित्सकों ने उसे दवा दे दी। रविवार को भी उन दोनों से मिलने कोई नहीं पहुंचा। उल्लेखनीय है कि राजीव सिंह बिहार के सत्‍ताधारी दल जदयू में पदधारक थे, लेकिन यह हत्या के केस मे उनका नाम सामने आते ही उन्‍हें पार्टी से बाहर कर दिया गया ।

whatsapp channel

google news

 
Share on