अरबों रुपए के शाही चार्टर्ड प्लेन मे सफर करती है नीता अंबानी, देख कहेगें उड़ता हुआ राजमहल

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन रिलायंस मुकेश अंबानी हर कोई परिचित ही होगा। मुकेश अंबानी के लाइफ स्टाइल को  हर कोई जानना चाहता है। उनका ही नहीं उनके परिवार के हर शख्स के लाइफस्टाइल को लोग जानने की चाह रखते हैं, इसलिए अक्सर वे सुर्खियों में बने रहते हैं। इन सब में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी काफी खास चर्चा में रहती है, क्योंकि उनका शौक काफी महंगा और अनूठा है। आज नीता अंबानी की लोकप्रियता किसी भी बॉलीवुड के सितारे से कम नहीं है, उनकी खूबसूरती भी लोगों को काफी आकर्षित करती है।

chartered plane nita ambani

अब नीता अंबानी एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन की पत्नी है तो इनके शौक भी तो अलग होने ही चाहिए। वह कभी लाखों रुपए की चाय तो कभी लाखों के कपड़े, कभी अरबों के फोन को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब नीता अंबानी अरबों रुपए के आलीशान शाही चार्टर्ड प्लेन को लेकर चर्चा में आई है। इनके प्लेन के अंदर का नजारा कोई भी देख ऐसा ही कहेगा कि यह कोई फाइव स्टार होटल ही है।

chartered plane nita ambani

whatsapp channel

google news

 

नीता अंबानी जिस प्लेन में सफर करती है उन्हें यह उनके पति मुकेश अंबानी ने साल 2017 साथ में उन्हें 44 में जन्मदिन पर तोहफे में दिया था। मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस एयरबेस 319 कारपोरेट चार्टर्ड प्लेन की कीमत 242 करोड़ रुपए है।

chartered plane nita ambani

नीता अंबानी के इस शाही चार्टर्ड प्लेन में हर एक प्रकार की सुख सुविधा मौजूद है। अंदर का नजारा देखने पर यह चार्टर प्लेन  उड़ता हुआ महल लगता है, ऐसा कह सकते हैं कि किसी प्लेन में फाइव स्टार होटल।

chartered plane nita ambani

इस प्लेन के अंदर की बात करें तो इस प्लेन में पार्टी एरिया, लाइव बार, जकूजी से लेकर सावर तक सब कुछ दिया गया है। इस प्लेन में आप बैठकर कोई भी बिजनेस डील काफी अच्छे से कर सकते हैं। इसमें मीटिंग रूम भी बनाया गया है। मीटिंग रूम में खाने-पीने से लेकर बैठने तक का शाही इंतजाम किया गया है, यहां मेहमानों के साथ आप लंच डिनर भी कर सकते हैं।

chartered plane nita ambani

 

इतना ही नहीं इस एयरवेज में और भी कुछ खास है, एयरप्लेन बिल्कुल ही बुलेटप्रूफ और काफी सुरक्षित कहा जाता है।यह  नीता अंबानी का  खुद का प्लेन है, मुकेश अंबानी के पास खुद दूसरा प्लेन भी है।

chartered plane nita ambani

इस प्लेन में और अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें म्यूजिक सिस्टम, गेम कोनसोल और सैटेलाइट टीवी के साथ-साथ आधुनिक वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम भी लगाया गया है। कुल मिलाकर यह उड़ने वाला राजमहल की तरह है।

Share on