मंत्री, जज या फिर डीएम-एसपी; किसकी सरकारी गाड़ी है सबसे महंगी, देखें किसे मिलता है कितने लाख की गाड़ी

IAS Car Price: वाहनों के मामले में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का रुतबा काफी ज्यादा होता है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का रुतबा पुलिस अधीक्षकों से अधिक होता है। मंत्री और अधिकारियों के लिए सरकारी वाहनों की खरीद और उपयोग के संदर्भ में ऐसा सरकार ने यह तय किया है।

एसपी और उनके समक्ष अधिकारी 16 लाख के गाड़ी में चलते हैं वहीं जिला मजिस्ट्रेट उनसे चार लाख महंगा यानी की 20 लाख के गाड़ी में चलते हैं। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का रुतबा काफी ज्यादा होता है और इसके साथ ही साथ उनके गाड़ी की कीमत भी काफी ज्यादा होती है।

IAS Car Price: 20 लाख रुपए होता है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के गाड़ी की कीमत

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता वाली प्रशस्ति पद वर्ग समिति ने मंत्रियों न्यायाधीशों और अधिकारियों के लिए वाहनों के क्रय मूल्य का निर्धारण किया था। सरकार की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इससे संबंधित एक अधिसूचना जारी किया।

Also Read: वनडे T20 फॉर्मेट सन्यास लेने वाले हैं VIRAT KOHLI? क्रिकेटर ने फैंस को दिया यह बड़ा मैसेज

whatsapp channel

google news

 

निर्धारित क्रय मूल्य में ऑन रोड कीमत के साथ वाहनों की साज साज पर होने वाले व्यय भी सम्मिलित किए गए हैं। जिला और सत्र न्यायाधीश और जिलाधिकारी के समक्ष DM की गाड़ी का मूल्य अधिक होता है जी हां डीएम के गाड़ी का मूल्य 20 लख रुपए होता है।

जानिए राज्य सरकार के मंत्री और हाईकोर्ट के न्यायाधीश के गाड़ियों की कीमत

सरकारी कामकाज के क्रम में अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और उनके समक्ष अधिकारी की गाड़ी की कीमत न्यूनतम 25 लाख रुपए होती है। वही दूसरी तरफ राज्य सरकार के मंत्री, हाई कोर्ट के न्यायाधीश की गाड़ी की कीमत 30 लाख रुपए तक होती है। उनके सरकारी वाहन ज्यादातर 30 लाख रुपए तक के होते हैं। कनिष्ठ श्रेणी के अधिकारियों के लिए वाहनों का क्रय मूल्य अधिकतम 14 लाख रुपए तक निर्धारित किया गया है।

Share on