दिवाली पर कंपनी ने दी कर्मचारियों को 10 दिनों की छुट्टी, जाने क्या है कंपनी का पूरा प्लान?

Diwali Holiday Offer: दिवाली की दस्तक के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। इस कड़ी में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर प्लान कर रही है। दिवाली साल भर में आने वाला एक ऐसा त्यौहार है, जिसे लोग अपने परिवार के साथ ही मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में भारी तादाद में कर्मचारी दिवाली के मौके पर छुट्टी की मांग करते हैं, लेकिन कई बार कंपनी उनकी इस मांग को ठुकरा देती है और ऐसे में अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना उन कर्मचारियों के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर 10 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है, तो आप हैरान हो जाएंगे लेकिन यह सच है।

दिवाली पर 10 दिन का ऑफर दे रही कंपनी

दरअसल मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली कंपनियों की नवीनतम प्रकृति के बाद ऑफिस पर मुहैया कराने वाली ग्लोबल कंपनी WeWork ने यह बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने भारत में अपने कर्मचारियों को दिवाली के खास मौके पर 10 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। कंपनी के इस ऐलान से कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

कंपनी ने अपने फैसले के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने कर्मचारियों को परिवार और अपने प्रियजनों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने और कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए सरप्राइज हॉलिडे ब्रेक दे रही है। बता दे WeWork कंपनी पहले से ही 10 ऐसे डे ऑफ देती है, जिसमें कर्मचारी देश भर में किसी भी स्थान की यात्रा कर सकते हैं और काम कर सकते हैं।

इससे पहले ये कंपनी दे चुकी है ऐसा ऑफर

मालूम हो कि इस तरह की पहल पिछले महीने ई-कॉमर्स स्टार्टअप कंपनी मीशो द्वारा भी की गई थी, जब उसने अपने कर्मचारियों को काम से पूरी तरह दूर रहने के लिए त्यौहार एक ब्रेक की अवधि के बाद मानसिक कल्याण को प्राथमिकता देते हुए 11 दिनों की छुट्टी की घोषणा की थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on