1431.36 करोड़ की बजट से बिहार में बनेगी ये फोरलेन सड़क, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

Ram-Janki Four Lane Road: बिहार के सिवान जिले को जल्द ही फोरलेन सड़क (Four Lane Road In Siwan) की सौगात मिलने वाली है। दरअसल केंद्र सरकार (Central Government) की मंजूरी के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखा दी गई है। 1431.36 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह खास सड़क सिवान के राम-जानकी मार्ग (Ram-Janki Road) पर बनाई जाएगी।

राम-जानकी सड़क मार्ग का निर्माण फोरलेन में हो जाने के बाद जिले के श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या और माता सीता की जन्म स्थली नेपाल के जनकपुर तक जाने के लिए एक अलग मार्ग मिल जाएगा। इससे इस रूट पर चलने वाले दूसरे लोगों को भी सहूलियत मिलेगी।

सीवान को मिलेगी फोरलेन सड़क की सौगात

गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई द्वारा पहले चरण में सिवान के मशरक तक 50 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू हो जाएगी। बना दे राम जानकी मार्ग उत्तर प्रदेश, बिहार से नेपाल की ओर जाने वाली सड़क होगी। इसके पहले चरण में सिवान के मशरक तक कुल 50 किलोमीटर लंबा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसको लेकर एनएचएआई ने पहले ही एजेंसी के चयन के लिए टेंडर भी निकाल दिया है।

240 किलोमीटर लंबी होगी यह फोरलेन सड़क

केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद बनने वाले फोरलेन के तहत राम जानकी मार्ग की कुल लंबाई लगभग 240 किलोमीटर होगी। इसमें बिहार से गुजरने वाले राम-जानकी मार्ग की लंबाई 200 किलोमीटर के करीब होगी। बिहार में इस सड़क के पहले चरण में महरौना घाट सिवान से मशरक तक 50 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इसके दूसरे चरण में मशरक से चकिया तकरीबन 48 किलोमीटर और तीसरे चरण में चकिया से भिट्ठामोड़ तक तकरीबन 103 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

इसके अलावा 40 किलोमीटर सड़क मार्ग उत्तर प्रदेश के महरौना घाट से सिवान तक बनाई जाएगी। बता दे इस सड़क को पहले केवल दो लाइन में बनाया गया था, लेकिन बाद में बिहार सरकार के इसमें हस्तक्षेप के बाद इसे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे केंद्र सरकार और राष्ट्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिल गई है।

इस रूट से होकर अयोध्या से जानकीपुर तक जाएगा हाईवे

राम जानकी हाईवे उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या से शुरू होकर बस्ती, बड़हलगंज, महरौना, घाट, सिवान, चकिया, सीतामढ़ी, भिट्ठामोड़ से होते हुए माता सीता की जन्म भूमि नेपाल के जनकपुर तक जाकर खत्म होगा।

Share on