Desi jugaad video: सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह के जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। सभी लोगों ने ऑटो रिक्शा का सफर जरूर किया होगा। जी हां वही ऑटो रिक्शा जो फटफट की आवाज करती है और कम खर्चे में आपको गंतव्य स्थान तक पहुंचा देती है। सोशल मीडिया पर कई तरह के ऑटो रिक्शा की वीडियो वायरल होते रहते हैं।
इसी कड़ी मे एक ऑटो रिक्शा के वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। इसे देखें के बाद लोग सोचने लगते हैं कि यह ऑटो रिक्शा है या कोई और गाड़ी। जोऑटो रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है उसमे वो दूर से देखने में WAGONR की तरह लग रहा है। वही दूसरे विडियो मे ऑटो दूर से SCORPIO की तरह लग रहा है। अगर यह वीडियो आनंद महिंद्रा देख ले तो वो एक बार वहैरान रह जाएंगे क्योंकि एक बंदे ने ऑटो रिक्शा को SCORPIO में बदल दिया है।
दूर से देखने में स्कॉर्पियो लग रहा ऑटो रिक्शा (Desi jugaad video)
सोशल मीडिया पर एक छोटी सी रियल वायरल हो रही है जिसको आप शुरुआत में देखेंगे तो यह आपको स्कॉर्पियो नजर आएगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कपड़े से इसे साफ कर रहा है। लेकिन जैसे ही वीडियो दूसरी तरफ घूमता है नजर पूरी तरह से बदल जाता है। जो गाड़ी है स्कॉर्पियो नजर आ रही थी वह ऑटो रिक्शा में बदल जाती है।
इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है और इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। हर किसी की नजर इस वीडियो को देखकर फटी रह जाती है क्योंकि इस बंदे ने कलाकारी ही ऐसी की है कि हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
एक करोड़ से भी अधिक मिल चुके हैं इस पर व्यूज
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @manish-tyagi-210 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है।कैप्शन में लिखा गया है कि” आपके लिए हाजिर है स्कॉर्पियो “।सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और अभी तक 16.6 मिलियन से ज्यादा इस पर व्यूज आ चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ इसपर अभी 430000 लाइक्स भी मिल चुके हैं। सैकड़ो लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग इस पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के जैसे कमाई में भी नंबर 1 है Virat Kohli, करोड़ो का है सिर्फ घड़ियों का कलेक्शन
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024