सड़क पर मलबा और बगल में खाई फिर कंधे पर बाइक उठाकर ‘बाहुबली’ ने ऐसे जान बचाई

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले मे सोमवार के दिन बहुत अधिक बारिश हुई। इतनी अधिक बारिश होने के कारण मलबा सड़क पर और यहाँ तक कि लोगों के घरों तक मे घुस गए। कई जगह मार्ग भी अवरुद्ध हो गए, और राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मलबा हटाने का काम जारी है। इस बीच एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसे बाहुबली कह रहे हैं।

बाइक कंधे पर उठा लिया

यह शख्स अपने बाईक के साथ था। लेकिन जब बाइक के साथ मलबे से गुजरना मुश्किल हो गया तो यह बाइक को अपने कंधे पर उठा बहुत ही सावधानी से मलबे को पार कर गया। अगर इस शख्स का पाँव ज़रा सा भी फिसलता तो वह सीधे खाई मे गिर सकता था लेकिन बाइक को कंधे पर उठा वह कुछ ही मिनट मे मलबे से निकल गया। बारिश के कारण सड़क पर जगह जगह भू- स्खलन भी हो गया है, इस कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। लोग जान जोखिम मे डालकर किसी तरह सड़क को पार कर रहे हैं।

सोमवार को हुई भारी वर्षा

भारी बारिश से चम्बा भरमौर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। जिसके चलते यहाँ एक बड़ा हादसा भी हो गया है। चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर भूस्खलन की वजह से एक कार रावी नदी में डूब गई, जिसमें तीन लोग उफनती नदी की धारा मे समा गए। काफी खोजबीन के बाद एक महिला का शव नदी से निकाला गया है, दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। लगातार तेज बारिश होने से चम्बा जिले में मंगलवार को भी हालात मे कोई सुधार नहीं हुआ है। भरमौर-पठानकोट एनएच सहित 56 सड़कों पर भूस्खलन के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। 43 सड़कों पर यातायात व्यवस्था फिर से शुरू की गई लेकिन फिर भी 13 मार्ग बंद पड़े थे।

मंगलवार को भी एनएच बाधित होने और खुलने का क्रम बदस्तूर जारी रहा। डलहौजी के 14, चंबा के 22, तीसा के 8 और भरमौर के 12 मार्ग बंद ही रहे। यद्दपि लेबर और मशीनरी मौके पर तैनात की गई जिसके बाद देर शाम तक बंद कुछ सड़कों को यातायात के लिए फिर से ठीक किया जा सका। इधर मौसम विभाग ने बताया कि मानसून के बादल बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और इनके आस पास के अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय हो गए हैं। इन क्षेत्रों मे 24 घंटों दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया गया। बुधवार को प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

Leave a Comment