किसी वाहन की नंबर प्लेट को सभी तुरंत ही नोटिस कर लेते हैं। सामन्यतया गाड़ियों के नंबर प्लेट में जो लेटर्स और नंबर्स शामिल होते है उनका कोई मतलब नहीं निकलता लेकिन सन्योगवश एक लड़की की स्कूटी का नंबर कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से वह स्कूटी चलाने मे शर्मिंदगी महसूस करती है।
जाने कहा का मामला
यह मामला दिल्ली का है, जहां मानसी (काल्पनिक) के पास स्कूटी है, जो आजकल हर युवा लड़की चाहती है। लेकिन वह होते हुए भी स्कूटी से सफर करना नहीं चाहती। इसका क्या कारण है, यह जानकर एक बार आपको भी जरूर ताज्जुब होगा। दरअसल उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट पर अक्षर और संख्या को मिलाने से एक ऐसा शब्द बनता है, जिसे बोलने में भी लोग संकोच करते हैं।
दिवाली पर गिफ्ट मिली स्कूटी
मानसी फैशन डिजाइन की छात्रा है। वह जनकपुरी से नोएडा की यात्रा दिल्ली मेट्रो से करती है। समय के बचत और भीड़ से बचने के लिए उसने अपने पापा से स्कूटी माँगा। पापा ने करीब एक साल बाद उसकी बात मान ली और इसी दिवाली पर मानसी को स्कूटी गिफ्ट कर दी। लेकिन संयोग से गाड़ी का नंबर कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से उसे और उसके परिवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।
जाने क्या है नंबर
मानसी की स्कूटी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला है उसके बीच के अंको में SEX अल्फाबेट्स आते हैं। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX** है। लेकिन अब लोग उसे इस नंबर की वजह से तरह तरह की बातें कहते हैं। लोग उसका मजाक उड़ाते हैं।
नहीं बदला जा सकता है नंबर
DTO से हुए बातचीत में मानसी ने इस बारे में सबकुछ विस्तार से बताया । उन्होने कहा स्कूटी के नंबर देखने के बाद पड़ोस की आंटियां उन्हें बेशरम कहकर उलाहने देती है। इसकी वजह से हर कोई उन्हें परेशान कर रहा है। उनके परिवार को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। पिता ने गाड़ी विक्रेता से नंबर चेंज करवाने की गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें कहा गया कि यह नंबर ऑनलाइन ही दिया जाता है और अब इसे नहीं बदला जा सकता।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024