Cyrus Mistry: ये फेमस महिला चला रही थी साइरस मिस्त्री की कार; स्पीड 9 मिनट में 20 किलोमीटर!

भारत के जाने माने उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 54 साल की उम्र में साइरस मिस्त्री ने दुनिया को अलविदा (Cyrus Mistry Death) कह दिया। साइरस मिस्त्री के साथ यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब उनकी लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्य नदी पर बने पुल पर डिवाइडर से टकरा (Cyrus Mistry Car Accident) गई। इस दौरान साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे। खास बात यह थी कि मिस्त्री की इस सिल्वर मर्सिडीज़ कार को मुंबई की फेमस स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) चला रही थी और मिस्त्री उनके बगल में बैठे हुए थे।

कौन है अनाहिता पंडोले (Who Is Anahita Pandole)

  • जनवरी 2004 में मुंबई पारसी पंचायत के साथ मिलकर अनाहिता पंडोले ने द बॉम्बे पारसी पंचायत फर्टिलिटी प्रोजेक्ट को शुरू किया था। उनके इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य पारसी समुदाय की गिरती जनसंख्या पर लगाम लगाना था। यही वजह थी कि आपने इस प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने पारसी कपल्स को कम दरों पर अच्छा फर्टिलिटी ट्रीटमेंट देना शुरू कर दिया था।
  • इसके अलावा उन्हें पारसी स्कीम का आईडिया भी इसी फर्टिलिटी प्रोजेक्ट के तहत आया था, जिसके पीछे का सुझाव खुद अनाहिता पंडोले ने ही दिया था।
  • अनाहिता पंडोले ने अपने स्वर के आईडिया को लागू करने में काफी बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने चिकित्सा पहलुओं पर जियो पारसी टीम को गाइड भी किया था। जियो पारसी की वेबसाइट के मुताबिक वह बांझपन प्रबंधन उच्च जोखिम वाले प्रस्तुति और एंडोस्कोपी सर्जरी की सलाहकार और स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रही थी। इसके अलावा वह अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ भी अपने मुखर आवाज को बुलंद करने के लिए जानी जाती थी।

साइरस मिस्तरी के एक्सीडेंट को लेकर पुलिस का खुलासा

साइरस मिस्ट्री के एक्सीडेंट को लेकर पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक लग्जरी कार की रफ्तार शुरुआती जांच में तेज पाई गई है। इसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल 9 मिनट में ही 20 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी। इस हादसे में मिस्त्री के साथ-साथ कार में सवार जांहगीर पंडोले नाम के एक शख्स की भी मौत हो गई है, जबकि अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कौन है जांहगीर पंडोले (Jehangir Pandole)

मालूम हो कि जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाए जाने का विरोध भी किया था। यह हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे का बताया जा रहा है। इस दौरान कार को अनाहिता पंडोले चला रही थी और पुलिस के शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि तेज रफ्तार के कारण ही यह कार दुर्घटना हुई है।

साइरस मिस्तरी ने नहीं लगा रखी था कार सीट बेल्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले दोनों शख्स ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। पुलिस का कहना है कि चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है, कि कार करीबन 2:21 पर चौकी से गुजरी थी और यह दुर्घटना 20 किलोमीटर आगे 2:30 पर हुई थी। ऐसे में ये साफ है कि कार इतनी रफ्तार में थी कि इसने महज 9 मिनट में 20 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on