एक वीडियो कॉल और लुट जाएंगे आप! जाने AI के साथ आये इस ठगी के नये तरीके से कैसे बचे

Cyber Fraud on Video Call: बदलते दौर के साथ जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी अपडेट हो रही है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन मुसीबत भी बनता जा रहा है। स्मार्टफोन के जरिए आज जहां हमारा लाइफस्टाइल आसान हो गया है, तो वही इसके जरिए साइबर क्राइम के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां पहले ठग ओटीपी के जरिए आपके बैंक अकाउंट को खाली करते थे, तो वहीं अब इन्होंने एक नया तरीका अपना लिया है। ठगों का फैलता जाल अब आपको सिर्फ एक वीडियो कॉल से भी कंगाल कर सकता है। क्या है व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए ठगी का यह मामला…? आइये हम आपको डिटेल में बताते हैं।

एक वीडियो कॉल से आप हो जायेंगे कंगाल

साइबर ठगों ने अब लोगों को कंगाल करने का एक नया तरीका अपना लिया है। यह तरीका बेहद खतरनाक है। हैरान करने वाली बात यह है कि ठगी के इस मामले में आपको कुछ भी समझ नहीं आएगा और जैसे ही आप फोन पर आये वीडियो कॉल पर क्लिक करेंगे, कुछ ही सैकड़ो में आपका अकाउंट खाली हो जाएगा। साइबर अपराधी व्हाट्सएप के वीडियो कॉल के जरिए लोगों को कंगाल कर रहे हैं।

वीडियो कॉल के जरिए कैसे ठग रहे साइबर अपराधी

पहले आपके फोन पर एक वीडियो कॉल आता है। सामने कोई अनजान व्यक्ति नहीं, बल्कि आपका कोई जाना-पहचाना चेहरा, कोई दोस्त, कोई सगा-संबंधी, रिश्तेदार या बेहद गरीबी ही आपको नजर आता है। इस दौरान वह आपको अपनी जरूरत को बात कर आपसे पैसे मांगता है और आप वीडियो कॉल पर देखकर उसे भरोसा भी कर लेते हैं। इसके बाद आप उसे पैसे खुद-ब-खुद दे देते हैं और इसी तरह आप ठगी का शिकार हो रहे हैं।

दिल्ली में व्हाट्सएप कॉल के जरिए लूट लाखों

ताजा मामला दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम एडवाइजरी से साझा किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में दिल्ली में व्हाट्सएप कॉल से ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक मामले में महिला को व्हाट्सएप पर नए नंबर से वीडियो कॉल आई। सामने कॉल पर उसके पति की तस्वीर और आवाज थी। इसके बाद उसने पत्नी को तुरंत 200000 रुपए ट्रांसफर करने को कहा और महिला ने तुरंत कर दिए।

वही दूसरा मामला 85000 की ठगी का है, जिसमें साइबर अपराधी ने पीड़िता को उसके बेहद करीबी का चेहरा दिखाते हुए वीडियो कॉल पर 85000 ट्रांसफर करने के लिए कहा। ऐसे में महिला ने तुरंत यकीन कर लिया और पैसे ट्रांसफर भी कर दिए। वीडियो कॉल के जरिए लगातार हो रही इन ‌ठगी के मामलों से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है और वीडियो कॉल पर आए इस तरह के किसी भी मैसेज पर यकीन ना करें।

कैसे फैल रहा है वीडियो कॉल ठग का यह जाल?

साइबर विशेषज्ञ के मुताबिक साइबर क्रिमिनल यानी साइबर ठग सबसे पहले सोशल मीडिया से किसी भी व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटा लेते हैं। इसके बाद वह उनके करीबियों के बारे में पता लगाते हैं और बाद में पोस्ट, कमेंट और उनके व्यवहार को लेकर जानकारी जुटाते हैं। इसके बाद वह किसी एक व्यक्ति का चेहरा और उसकी आवाज को रिकॉर्ड कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से उस चेहरे से जिसके साथ ठगी करनी है, उसका नंबर जूटा कर उसे व्हाट्सएप कॉल कर इस पूरे जल को फैलाते हैं।

हैरान करने वाली बात यह है कि यह ठग उसे व्यक्ति के करीबियों की तस्वीर उठाकर उसके चेहरे पर एआई के जरिये एक्सप्रेशन और वॉइस का सेटअप करते हैं। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया से इस तरह वीडियो कॉल के जरिए ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Kavita Tiwari