आ रही है MG की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 26 अप्रैल से बुकिंग शुरु, जाने फीचर-माइलेज

MG Comet Electric Car Booking And Price: देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत लोगों के बजट को पूरी तरह बिगाड़ रही है। ऐसे में अब MG मोटर इंडिया आपके लिए आपके बजट को ध्यान में रखते हुए सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet लेकर आई है। बता दें कंपनी ने इस कार से पर्दा उठा दिया है और इसकी लॉन्चिंग 26 अप्रैल को की जाएगी।

MG Comet EV

MG Comet EV की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। वही बात इसकी डिलीवरी की करें तो अगले महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को लेने का मन बना रहे हैं, तो बता दें कि यह कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। इसका अपना ही एक अलग सेगमेंट है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोन eC3 के लिए कड़ी टक्कर माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार इसी हफ्ते हो रही है लॉन्च, जाने इसकी कीमत से लेकर माइलेज तक सबकुछ

whatsapp channel

google news

 

कैसे होंगे MG Comet EV के फीचर्स?

MG Comet EV के लुक स्टाइल और टीचर की बात करें तो बता दें कि इसका लुक काफी हद तक वुलिंग एयर ईवी से मैच खाता है। इसके डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm की है। इस कार के व्हीलबेस 2010mm का है। टर्निंग रेडियस इसमें सिर्फ 4.2 मीटर के दिए गए हैं, जिसके चलते आप ट्रैफिक वाली सड़कों पर या फिर तंग जगहों से भी बड़े आराम से इस कार को निकाल कर ले जा सकते हैं। इसे पार्किंग के लिए भी ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है। MG Comet EV में क्लोज्ड फ्रंट ग्रील, फुल चौड़ाई वाली एलइडी स्ट्रिप और स्लीक हेडलैंप दिए गए हैं। साथ ही इसमें बड़े साइज के डोर, स्पोर्ट एलॉय व्हील और एक फ्लैट रियर सेक्शन भी दिया गया है।

MG Comet EV

MG Comet EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच की स्क्रीन के साथ-साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। साथ ही इसमें एक डिजिटल क्लस्टर भी है। इस कार में यूजर्स को कई जबरदस्त फीचर की सुविधा मिलती है। साथ ही MG Comet EV में म्यूजिक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम की जानकारी और रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट की जानकारी भी आपकों फीचर के जरिये मिल जायेगा। बता दे कंपनी ने MG Comet EV को 4 कलर ऑप्शन नीला, सेरेनिटी यानी हरा, सनडाउनर यानी नारंगी और फ्लेक्स यानी लाल के साथ मार्केट में उतारने की प्लानिंग की है।

ये भी पढ़ें- MG Electric Car: एमजी मोटर्स भारत मे लॉन्च करेगा सबसे सस्ती Electric Car, जानें फीचर से माइलेज सबकुछ

MG Comet EV

MG Comet EV कार की रेंज क्या है

मालूम हो कि गुजरात के हलोल स्थित कंपनी के प्लांट में एमजी कॉमेट ईवी का उत्पादन किया है। इसकार में 42 पीएस के पावर आउटपुट और 110 एनएम टॉर्क के साथ 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है। साथ ही इसमें आपकों 3.3 kW चार्जर के साथ साथ चार्जिंग का समय 10-80% के लिए 5 घंटे और 0-100% के लिए 7 घंटे की  टाइम टेबल भी दी रही है। MG Comet EV को लेकर MG कंपनी का दावा है कि 230 किलोमीटर की रें देनें में सक्षम है।

Share on