MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार इसी हफ्ते हो रही है लॉन्च, जाने इसकी कीमत से लेकर माइलेज तक सबकुछ

MG Comet Electric Car Mileage And Feature: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों में रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोग अपनी नजर टिकाए बैठे हैं। ऐसे लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए एमजी मोटर ने अपनी सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। बता दे यह कार 19 अप्रैल को लॉन्च हो रही है। एमजी मोटर की यह सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट के नाम से लांच की जाएगी। कंपनी की ओर से इसकी डिटेल के साथ-साथ इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी साझा कर दी गई है। ऐसे में अगर आप सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन ऑप्शन अब मार्केट में उपलब्ध है।

MG Comet Electric Car

कैसा होगा MG Comet EV का लुक और डॉयमेंशन

बात MG Comet EV के लुक और साइज की करें, तो बता दे कि ये इलेक्ट्रिक कार ऑल्टो 800 से भी छोटी है। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये विदेशी मॉडल के तौर पर लॉन्ट होगी। इस कार की लंबाई 2,599mm, चौड़ाई 1,505mm, लॉन्ग व्हील बेस वेरिएंट की लंबाई 2,974mm और चौड़ाई 1,631mm है। कंपनी को इसके विदेशी साइज में ही लॉन्च किया जा रहा है।

MG Comet Electric Car

whatsapp channel

google news

 

MG Comet EV का इंजन और बैटरी पैक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक MG Comet EV कार को कंपनी ने सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट वाले 30kW बैटरी पैक और 50kW बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। MG कंपनी की ये कार एक बार चार्ज होने पर 200km से 300km तक की रेंज देनें में सक्षम बताी है रही है। मालूम हो कि MG Comet EV कार का इंजन 40 bhp की पावर और 67bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

क्या है MG Comet EV की कीमत

गौरतलब है कि MG Comet EV के इस नए मॉडल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तक की जताई जा रही है।  जानकारों के मुताबिक MG Comet EV कार ऑटो इंडस्ट्री में सीधे तौर पर मुकाबला Tata Tiago EV और Citroen eC3 से होगा। हालांकिि बता दे की इसकी कीमतों को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

MG Comet Electric Car

कैसा होगा MG Comet EV का इंटीरियर

बता दे MG Comet कार का इंटीरियर भी काफी जबरदस्त है।  कार मके स्टीयरिंग में 2-स्पोक डिजाइन के साथ दोनों तरफ कंट्रोल्स दिए गए हैं। साथ ही इस कार में आपको एक तरफ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स और दूसरी ओर मीडिया कंट्रोल्स भी मिल सकते हैं। इसके अलावा आपकों MG Comet EV कार में एक बड़े फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले भी मिल सकता है।

Share on