आ गई अबतक की सबसे सस्ती Electric Car, कीमत है मात्र ₹800000, फीचर्स है जबरदस्त

Cheapest Electric Car: हर इंसान का सपना कार खरीदने का होता है लेकिन पैसों की कमी की वजह से वह नहीं खरीद पाता। बता दे कि चीन की Cherry new energy के द्वारा अपने घरेलू बाजार में new little ant लांच कर दिया गया है। इसकी कीमत 77900 युआन रखा गया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मात्र 8.92 लाख रुपए होगी। इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 82951 यूआन यानी की 9.49 लाख रुपए भारतीय रुपए है। बता दे कि यह गाड़ी चीन की सरकारी चेरी ऑटोमोबाइल कंपनी लिमिटेड का हिस्सा है। इसमें कई तरह के जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं।

Cheapest Electric Carआकर्षक है इसकी डिजाइन

Cherry new little ant को क्लासिक लिटिल एंड के अपडेटेड वर्जन के रूप में भी देखा जाएगा। हालांकि यह दोनों व्हीकल को एक साथ बेचा जाएगा। बता दे की न्यू लिटिल और मे रीफाइंड एक्सटीरियर और ज्यादा आकर्षक प्रोफाइल मिल रहा है। यह सात कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।

फीचर्स

इसके साथ ही साथ इसमें कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। आपको बता दे कि इसमें रिफ्रेश डेशबोर्ड,10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, आधुनिक स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट वायरलेस चार्जिंग लेदर सीट अपहोलट्री, साथी एक बड़ा मिरर मिल रहा है।

Also Read: Royal Enfield Himalayan 2024: महज 10 हजार मे कर सकेगें बुक, जानिए कीमत और डिलीवरी डेट

whatsapp channel

google news

 

कीमत भी नहीं है इसकी ज्यादा

इसके साथ ही साथ इसमें वॉइस कंट्रोल, रिमोट फंक्शन,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वार्निंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल फीचर्स भी मिल रहे हैं, यह गाड़ी 3242mm लंबी और 1670 mm चौड़ी है और 1550 mm ऊंची है। इसमें कई तरह के जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं और सबसे बड़ी बात है कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं है।

ये भी पढ़ें- TATA ने लांच किया 12,995 रुपए की शानदार साइकिल, साथ मे मिल रहा 4335 रुपए का छूट

Share on