भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV की बुकिंग शुरु, जाने कीमत-फीचर डिटेल

MG Comet EV Price And Feature Details, India Most Cheapest Car: लंबे इंतजार के बाद फाइनली एमजी मोटर इंडिया ने 15 मई 2023 को दोपहर 12 बजे अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की बुकिंग शुरू कर दी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है, तो जल्दी से बुक करें। कंपनी कुछ ही दिनों में एमजी कॉमेट ईवी की डिलीवरी भी शुरू होगी। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि सिर्फ 7.98 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर आप इस कार को ले जा सकते हैं। बता दे इसकी डिमांड के साथ इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है।

MG Comet EV

MG Comet EV का स्पेशल ऑफर क्या है।

खास बात ये है कि MG Comet EV कार 7.98 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर सिर्फ पहले 5000 ग्राहकों को मिलेगी। इसके बाद कंपनी इसके दाम बढ़ा देगी। आज आप इस कार को सिर्फ 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकता है। जल्दी से अपनी एमजी कॉमेट ईवी को आज ही बुक करा इसके इंट्रोडक्टरी प्राइस का फायदा उठाये।

MG Comet EV कब से होगी डिलीवर

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी Comet EV को इंडस्ट्री फर्स्ट ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर के साथ मार्केट में उतारा है। इसकी बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक के पूरे प्रॉसेस को आप MyMG ऐप पर ट्रेक कर सकते हैं। बता दे कि ग्राहक फोन से भी अपनी कार की बुकिंग कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

MG Comet EV

फिलहाल कंपनी ने Comet EV के सभी वेरिएंट और उनकी कीमतों के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि बात इसके एंट्री लेवल कॉमेट ईवी पेस (MG Comet EV Pace) वेरिएंट की करें, तो बता दे इसे 7.98 लाख रुपये की कीमत, एमजी कॉमेट ईवी प्ले (MG Comet EV Play) को 9.28 लाख रुपये की कीमत और टॉप-एंड एमजी कॉमेट ईवी प्लश (MG Comet EV Plush) वेरिएंट को 9.98 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें- आ गई दो दरवाजों वाली छोटी-सी इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में देगी 200KM रेंज, जाने कीमत

MG Comet EV की रेज है जबरदस्त

एमजी कॉमेट ईवी की खासियत की बात करें तो बता दे इसमें IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी आपकों इसमें मिल रही है। MG Comet EV कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज देनें में सक्षम है। बता दे इसका मोटर 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम पिक टार्क जेनरेट करता की सक्षता रखता है। बता दे कि कॉमेट ईवी को 3.3 kW चार्जर से आप घर में ही 7 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर सकते हैं।

MG Comet EV का लुक और फीचर्स

इसके साथ ही बात एमजी कॉमेट ईवी के लुक की करें तो बता दे कि इसकी लंबाई 3 मीटर से भी कम है। हालांकि, इसमें केबिन स्पेस काफी अच्छा दिया गया है।  साथ ही इस दो बड़े दरवाजों वाली इस अर्बन कार में कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, लोअर साइड में ग्रिल्स, टर्न इंडिकेटर्स, कनेक्टिंग टेललैंप्स, बोनट में चार्जिंग पोर्ट और साथ ही रियर सीट पर बैठे पैसेंजर्स को बाहर देखने के लिए ट्रांसपैरेंट ग्लास भी दिया गया है।

MG Comet EV

इसके अलावा इस कॉमेट ईवी में आपकों मल्टीपल कंट्रोल्स वाली स्टीरियरिंग व्हील भी दी गई है। इसकी 10.25 इंच की बड़ी सी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक समेत 12 इंच के अलॉय व्हील और साथ में और भी कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं।

Share on