AC की तरह दीवार पर लगाए ये कूलर, रूम को बना देगा शिमला, ज्यादा बिजली बिल की नहीं होगी टेंशन

Symphony Cloud T Air Cooler: मौसम का मिजाज इस समय देश के हर कोने में बिगड़ा हुआ है। गर्मी से लोग परेशान है, जिसके चलते बिना पंखे कूलर एसी के रह पाना मुश्किल हो गया है, लेकिन इन हालातों में एसी के कारण आने वाला लंबा बिल लोगों के बजट को पूरी तरह से बिगाड़ देता है। ऐसे में आइए हम आपको एक ऐसे नए कूलर के बारे में बताते हैं, जो ना सिर्फ आपके बजट में फिट बैठेगा बल्कि इसे आप घर में कहीं भी दीवार पर टांग कर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने कमरे को शिमला बना सकते हैं। खास बात यह है कि यह आपके बिजली बिल को भी सीमा के अंदर ही रखेगा।

Wall coller

क्या है Symphony Cloud T Air Cooler का साइज

बता दे ये जबरदस्त कूलर Symphony का है। इसके सभी फीचर बेस्ट है। बात Symphony कूलर के लुक की करे तो बता दे कि ये एयर कूलर 921mm लंबा, 416mm ऊंचाई और 330mm डेप्थ के साथ मार्केट में लाया गया है। इस एयर कूलर में आपकों 15 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है। साथ ही बता दे कि ये 20 फीट तक एयर फेकने में सक्षम बताया जा रहा है, जिससे रुम काफी ठंड़ा हो जाता है। खास बात ये है कि Symphony कूलर को आप अपने रूम में कहीं भी आसानी से फिट करा सकते हैं।

Symphony Cloud T Air Cooler

Symphony Cloud T Air Cooler की कीमत क्या है

बेस्ट कूलिंग और बेस्ट लुक के साथ मार्केट में आ रहे इस Symphony एयर कूलर को आप ई-कॉमर्स साइट अमेज़न और कंपनी की ऑफिशियल साइट से 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दे ये कूलर आपको नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भी मिल जायेगा। बता दे कंपनी Symphony Cloud T Air Cooler पर आपकों 1 साल की वारंटी दे रही है।

Symphony Cloud T Air Cooler की एक्सेसरीज क्या है

इसके साथ ही अब बात Symphony के इस कूलर के एक्ससरीज की करे तो बता दे कि आपको कूलर को ऑपरेट करने के लिए रिमोट कंट्रोल, टैंक में पानी भरने के लिए मैजिक फिल ऑटो वाटर फीलिंग मशीन और साथ में ड्रेन पाइप और कूलर को फिट करने के लिए माउंटिंग ब्रैकेट भी दिये जा रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।