Jio 5G Phone Price, Launch Date: देश के तमाम हिस्सों में जब से 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ना शुरू हुआ है, तब से लोगों ने 5G फोनों के प्रति अपना रुझान दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी कम बजट के साथ बेस्ट 5G फोन को तलाश रहे हैं, तो आइए हम आपको रिलायंस जिओ के भारत में आने वाले कुछ नहीं 5G स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं, जिन को लॉन्च करने की तैयारी रिलायंस जिओ जोरों शोरों से कर रहा है। कंपनी की ओर से पहले भी इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि वह 5G फोन को लेकर तेजी से काम कर रहा है।
कब लॉन्च होगा JioPhone 5G फोन
वहीं इन सब खबरों के बीच JioPhone 5G फोन की कुछ तस्वीरें लीक हो गई है। इन तस्वीरों के साथ यह साफ हो गया है कि रिलायंस कंपनी के अपकमिंग 5G फोन का लुक कैसा होगा। बता दें कि इससे एक टि्वटर यूजर @ArpitNahiMila द्वारा शेयर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी स्मार्टफोन को दिवाली या नए साल पर लॉन्च कर सकती है। खास बात यह है कि यह रिलायंस जिओ के सस्ते 5G स्माटफोन होंगे।
Exclusive!!????Here's a sneak-peek at the upcoming unreleased JioPhone 5G.
— Arpit 'Satya Prakash' Patel (@ArpitNahiMila) June 22, 2023
The phone is expected to release between Diwali and New Year. The expected price is under ₹10k.
Not much specs known but possibly a Unisoc 5G or a Dimensity 700 processor.
13+2MP Rear
5MP Front camera. pic.twitter.com/bzRRIH8Sdn
बता दे Jio कंपनी की ओर से पहले भी ये घोषणा की जा चुकी है कि वह Google के साथ मिलकर एक कम बजट वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में ये नया JioPhone 5G हर किसी को 5G नेटवर्क तक पहुंचने में सक्षम करेगा। आइए JioPhone 5G की लेटेस्ट लीक हुई तस्वीर के साथ फोन की डिटेल्स पर एक नजर डालें।
JioPhone 5G की लाइव इमेज, स्पेसिफिकेशन और कीमत (लीक)
बता दे JioPhone 5G के लीक हुई तस्वीरों के साथ ही फोन के डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा स्पेक्स, प्राइस की डिटेल भी सामने आई है। JioPhone 5G फोन के रियर पैनल पर पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें एक गोली के आकार का कैमरा शेप बना हुआ है। इस लीक हुई तस्वीरेों से पता चलता है कि फोन के डुअल कैमरा सेटअप में एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
लीक तस्वील से ऐसा लगता है कि JioPhone 5G स्मार्टफोन में सामने की तरफ एक एलईडी डिस्प्ले है, जिसके ऊपर वॉटरड्रॉप नॉच है। इसके साथ ही लीक से पता चलता है कि नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही सूत्रों का यह भी दावा है कि कंपनी के इस आगामी स्मार्टफोन में UNISOC 5G या डाइमेंशन 700 चिपसेट भी ऑफर किया जा सकता है।