सिर्फ एक AC से पूरा घर बन जायेगा शिमला, जाने इस Central AC को लगवाने में आता है कितना खर्चा?

Central AC Cost For Home: जब हम किसी बड़े शॉपिंग मॉल या कंपलेक्स में जाते हैं तो वहां की छतों पर सेंट्रल एयर कंडीशनर लगे होते हैं, जिसकी वजह से एक सेंट्रल एयर कंडीशनर उस पूरे एरिया को ठंडा रखता है। अगर आप इस सेंट्रल एयर कंडीशनर को अपने घर में लगाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसकी खासियत से लेकर इसके खर्चे तक सब कुछ बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि कैसे एक सेंट्रल एयर एसी आपके पूरे घर के हर कोने, हर कमरे को ठंडा रखेगा। एक सेंट्रल एसी लगवाने के बाद आपको स्प्लिट या विंडो एसी लगवाने की भी जरूरत नहीं है। अब ऐसे में आप इसके खर्चे के बारे में सोच रहे होंगे, तो आइए हम सेंट्रल एसी के खर्च के बारे में भी डिटेल में बताते हैं।

एक सेंट्रल एसी पूरे घर को रखता है ठंडा

अगर आपका घर बड़ा है, आपके घर के कमरे भी बड़े हैं.. तो स्प्लिट एसी से अच्छी कूलिंग नहीं मिल पाती है। बड़े घर में दो स्प्लिट एसी लगवाने से बेहतर है कि आप एक सेंट्रल एसी लगवा लें। इससे आपके घर के हर कमरे हर कोने में ठंडक रहेगी। सेंट्रल एसी स्प्लिट एसी की तुलना में एफिशिएंट माना जाता है। एक सेंट्रल एसी लगवाने से आप कई अलग-अलग स्प्लिट एसी के खर्चे से भी बच सकते हैं और साथ ही बिजली की खपत भी इसमें कम होगी।

मालूम हो कि सेंट्रल एसी में एक सेंट्रल एयर कंडीशनर यूनिट होती है, जो डक्टस की मदद से ठंडी हवा को हर कमरे में पहुंचाती है। इसमें अलग-अलग कमरों के लिए एयर फ्लो के साथ-साथ टेंपरेचर की सेटिंग भी अलग से की जाती है। अब अगर आप इसके खर्च के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए वह भी हम आपको डिटेल में बता दें।

कितना आता है सेंट्रल एसी लगवाने में खर्च?

एक सेंट्रल एसी लगवाने का खर्च आपके घर के एरिया पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर सिंगल बेडरूम वाले एक सिंपल और सामान्य आकार के घर में आप सेंट्रल एसी लगवा दे हैं, तो 50,000 रुपए के खर्च में आपका पूरा एसी सिस्टम सेट हो जाता है। लेकिन अगर आपका घर दो से तीन बेडरूम का हो, तो यह खर्चा 1 लाख रुपए तक आता है। वहीं एरिया अगर थ्री बैडरूम से बड़ा हो तो सेंट्रल एसी लगवाने में आपको 3 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि एक सेंट्रल एसी लगवाने से आप इतने बड़े घर में कई स्प्लिट एसी लगवाने के खर्च से बच जाएंगे और साथ ही आपकी बिजली यूनिट की भी बचत होगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on