मलेशिया (Malaysia), सिंगापुर (Singapore), अमेरिका (US) का जैसे ही जिक्र होता है चमचमाती सड़कें, खूबसूरत नजारों वाले टूरिस्ट स्पॉट ख्यालो में आ जाते हैं। इसके बाद घंटों के एयर ट्रैवल और वीजा-पासपोर्ट की बात भी दिमाग में आती है। लेकिन इन सभी स्थानो मे एक जगह ऐसी भी है जहां का सफर आप रेलगाड़ी से भी पूरा कर सकते हैं। जी हाँ ‘सिंगापुर’ तक का रास्ता आप भारतीय रेलवे की सवारी से भी पूरा कर सकते हैं, और आपको कोई वीजा-पासपोर्ट की भी आवश्यक्ता नहीं होगी।
वीजा-पासपोर्ट के बगैर रेलगाड़ी से ‘सिंगापुर’ की यात्रा के लिए आपको ओडिशा (Odisha) के लिए ट्रेन पकड़नी होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्टेशन वहीं स्थित है। इस स्टेशन का नाम सिंगापुर रोड स्टेशन है। चुंकि यह भारत के राज्य का स्टेशन है तो इसलिए आपको यहां जाने के लिए किसी वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती। इस स्टेशन का इंडियन रेलवे में कोड नेम SPRD/Singapur Road है। इस स्टेशन से होते हुए बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस सहित 25 से अधिक रेलगाड़ियां गुजरती हैं। हालांकि इन ट्रेनों में से बहुत कम ट्रेनों का ही स्टॉपेज ही इस स्टेशन पर है।
भारत में सिंगापुर रोड स्टेशन समेत कई सारे ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनके नाम कुछ ऐसे ही अजीब हैं। इनमें से कई के नाम तो रिश्तों पर भी हैं, जैसे राजस्थान के जोधपुर का बाप रेलवे स्टेशन, उदयपुर का नाना रेलवे स्टेशन, जयपुर के पास साली रेलवे स्टेशन और मध्य प्रदेश की राजधानी के पास सहेली रेलवे स्टेशन स्थित है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024