बाढ़ या बारिश से हुआ कार-बाइक डैमेज, क्या आपको मिलेगा इंश्योरेंस का लाभ, जानिए सबकुछ

Can I claim insurance for flooded car: कुछ दिन पहले ही मानसून का आगमन हुआ है और और आते ही इसने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में काफी क्षति हो रहा है। समतल एरिया में जिस हिसाब से बारिश हो रही है उससे लोगों का खस्ताहाल हो गया है, बाइक हो या गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई नजर आ रही हैं। हर दिन इंटरनेट पर पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते मकान गिरने का वीडियो, फंसी हुई गाड़ियों की फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं। ऐसे में यह जानना काफी जरूरी है कि आपकी बाइक या कार बाढ़ में डैमेज हो गई है तो उसके लिए आप इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं या नहीं। इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही सवालों का जवाब दे रहे हैं।

Comprehensive कार इंश्योरेंस पॉलिसी:

लोगों के लिए ये इंश्योरेंस पॉलिसी प्राकृतिक आपदाएं जैसे कि भूकंप और बाढ़ से हुए क्षति को ठीक करने में सहायता करती है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी में हर प्रकार के गाड़ी को एक्सीडेंटल डैमेज, चोरी, आगजनी, विस्फोट या थर्ड पार्टी के क्लेम को कवर करती है। बाढ़ के चलते गाड़ी के हुए क्षति में यह पॉलिसी गियर बॉक्स या इंजन जैसे नुकसान की भारपाई नहीं करती है।

इंजन प्रोटेक्शन कवर:

कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी गाड़ी के इंजन को हुए नुकसान का भरपाई नहीं करती है। परंतु यदि आप इसे भी कभर करना चाहते हैं तो आपको इंजन प्रोटेक्शन कवर पॉलिसी लेना होगा। इसके अलावा इसमे आप अपनी बाइक या कार की डैमेज इंजन पार्ट्स के नए या ठीक के लिए क्लेम कर पाएंगे।

No Claim Bonus प्रोटेक्शन कवर:

No Claim Bonus के संबंध में अधिकतर लोगों को मालूम नहीं होगा। मगर इस पॉलिसी के अनुसार यदि आपने पॉलिसी कराने के बाद एक बार भी क्लेम किया है तो आपको एनसीबी का फायदा नहीं मिलता है। इन परिस्थितियों में एनसीबी प्रोटक्शन कवर के साथ ही क्लेम करने पर लाभ मिलता रहता है। यदि आपने कंटिन्यू 5 वर्षों से कोई क्लेम नहीं किया है तो 50 फ़ीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।

whatsapp channel

google news

 

Return to Invoice Cover:

बाढ़ के कारण आपकी गाड़ी इतनी खराब हो चुकी है कि उसे ठीक भी नहीं किया जा सकता है तो इस परिस्थिति में रिटर्न टू इनवॉइस कवर आपके लिए लाभदायक रहता है। आपने यह कवर ले रखा है तो जितने रुपए में गाड़ी खरीदी थी उसकी प्राइस या गाड़ी के चालान की कीमत क्लेम कर पाएंगे। बता दें कि इसमें कार का निबंधन और रोड टैक्स का खर्च इंक्लूड रहता है। गौर करने वाली बात यह है कि यह पॉलिसी शर्तों पर निर्भर करता है। ऐसे में जब भी आप इंश्योरेंस लेते हैं तब पॉलिसी की टर्म्स और कंडीशन को अच्छे तरीके से पढ़ें।

Share on