बिहार और पश्चिम बंगाल के रूटों पर बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब बिहार से पश्चिम बंगाल के बीच 17 मार्गों पर बसों का परिचालन होगा। बता दें कि परिवहन विभाग ने इन रूटों के लिए बस संचालकों से आवेदन मांगा था। जिसके बाद बस मालिकों ने परिवहन विभाग को अपना-अपना आवेदन सौंपा है। विभाग की प्रक्रिया पूरा होने के बाद बस मालिकों को निर्धारित रूटों पर बस परिचालन की अनुमति दे दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वजीरगंज से हजारीबाग होते हुए कोलकाता, वर्धमान,आसनसोल और दुर्गापुर के बीच बस का परिचालन होगा। मोतिहारी से प्रतापगंज और दरभंगा होते हुए सिलीगुड़ी, वहीं राजगीर से धनबाद, दुर्गापुर, हजारीबाग व बर्धमान होते हुए कोलकाता तक बस परिचालन की योजना है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मरहर से आसनसोल, धनबाद और वर्धमान के रास्ते कोलकाता तक बस चलेगी। भभुआ से औरंगाबाद, सासाराम, रामानुजगंज व डाल्टेनगंज होते हुए अंबिकापुर, डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद, कुरू, डालटेनगंज, गुमला व लोहरदगा होते हुए जसपुर, वहीं सासाराम से डेहरी, औरंगाबाद, रामानुजगंज, गढ़वा, डाल्टेनगंज और अंबिकापुर के बीच बस का परिचालन होगा। इन मार्गों के बीच बस परिचालन होने से लोगों को सहूलियत होगी।
वहीं खेसर से कटोरिया, दुमका, देवघर, सुरी और वर्धमान के रास्ते कोलकाता तक बस चलेगी। पटना से बख्तियारपुर और पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी तक बस चलेगी। सहरसा से दालकोला और पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, मोतिहारी से पूर्णिया और मुजफ्फरपुर के रास्ते सिलीगुड़ी, राजगीर से पूर्णिया, बख्तियारपुर और बिहार शरीफ के रास्ते सिलीगुड़ी, पूर्णिया से दालकोला रूट होते हुए रायगंज तक बस चलेगी। बता दें कि इन 17 रूटों पर बसों का परिचालन शुरू होने से बिहार वासियों के लिए पश्चिम बंगाल का आवागमन करना पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक होगा। लोगों को उनके गृह जिले से बंगाल के लिए बसें मिलेंगी जिससे उनका सफर आसान हो जाएगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023