5 घंटे में दिल्ली से हावड़ा; पटना, गया और आरा में स्टेशन, जानें बिहार में कब से दौड़गी बुलेट ट्रेन

Bullet Train In Bihar: बिहार में बुलेट ट्रेन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. हर कोई जानना चाहता है की राजधानी से दुरंतो शताब्दी, गरीब रथ, वंदे भारत एक्सप्रेस तेजस के बाद अब बुलेट ट्रेन कब चलेगी. सबसे पहले बुलेट ट्रेन की शुरुआत मुंबई अहमदाबाद के बीच होगी लेकिन जल्द बिहार से भी बुलेट ट्रेन चलेगी. बहुत जल्द बुलेट ट्रेन बिहार में भी चलेगी और इसके लिए रूट तय हो गया है.

दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन (Bullet Train In Bihar)

बुलेट ट्रेन दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेगी और इस रास्ते में बिहार के चार स्टेशन पड़ेंगे. इन स्टेशनों का नाम बक्सर, आरा, पटना और गया है. बुलेट ट्रेन के रूट की बात करें तो यह दिल्ली से शुरू होकर मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, गया होते हुए हावड़ा तक जाएगी. इस रूट की लंबाई की बात करें तो यह 1500 किलोमीटर होगी. बुलेट ट्रेन की गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. यह ट्रेन दिल्ली से हावड़ा तक की दूरी 5 घंटे में तय करेगी.

2024 तक पूरा होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य

बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है. ट्रैक का निर्माण 2026 में शुरू होगा और 2030 तक इसे पूरी होने की उम्मीद बताई जा रही है. आपको बता दे कि भारतवासी अपने देश में बुलेट ट्रेन चलते देखने का सपना देख रहे हैं. जब भी संसद के पटल से देश में रेल मंत्री रेल बजट पेश करते हैं तब देशवासियों को लगता है कि देश को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी.

Also Read:  Anant Singh को क्यों कहा जाता है छोटे सरकार? ललन सिंह ने खोल दिया बड़ा राज; आप भी जानिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुलेट ट्रेन को लेकर कई बार जानकारी दे चुके हैं. कुछ समय पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बुलेट ट्रेन को लेकर जानकारी दिया था. लोगों के दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि कब बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. आपको बता दे की बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: रेंट के घर में भी किरायेदार को मिलते हैं कई अधिकार, बेवजह मकान मालिक नहीं कर सकता परेशान

बुलेट ट्रेन के चलने से काफी लंबी दूरी भी कम समय में पूरी की जा सकेगी. बुलेट ट्रेन की शुरुआत होने के बाद मात्र 5 घंटे में आप दिल्ली से हावड़ा की दूरी तय कर पाएंगे. इसके लिए विशेष तरीके से ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.

Share on