building materials rate : बिहार के लोगों को जब ना तब बालू की किल्लत का सामना करना पड़ता है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में बालू खनन पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। ऐसे में बिहार के लोगों के लिए अपना आशियाना बनाना सपने जैसा हो गया है। बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने एवं लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने डीजल-पेट्रोल के कर में कमी की, जिसके बाद सरिया और सीमेंट के कीमतों में कमी आई परंतु बालू और गिट्टी का दाम हाई हो गया है, जिससे मकान बनवा रहे लोग परेशान हो गए हैं। निर्माण सामग्री की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी से उन्हें बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि गिट्टी और बालू की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी से मकान बनवा रहे लोगों ने अपनी योजना बदल दी है। पिछले 30 दिनों के अंदर बालू के रेट में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिला है। गिट्टी का रेट प्रति सीएफटी 2000 रुपए बढ़ा है जबकि प्रति सीएफटी बालू की कीमत में 1500 से 2000 रुपए तक वृद्धि हुई है। व्यापारियों को भी बढ़ रही कीमतों की वजह से मशक्कत करना पड़ रहा है। मकान बनवा रहे लोगों ने फिलहाल अपना काम बंद करवा दिया है। कई ऐसे लोगों ने तो अपनी योजना ही बदल ली है। बीते छह महीने के अंदर 40 से 50 फीसद तक की बढ़ोतरी निर्माण सामग्री में दर्ज की गई है।
क्या है औसत कीमत (building materials rate today)
बताते चलें कि पिछले महीने ही भारत सरकार ने जब डीजल और पेट्रोल के रेट घटाएं तो सीमेंट और सरिया की कीमत में नरमी आई, लेकिन बालू और गिट्टी की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई। बालू की कीमत प्रति सीएफटी 6500 रुपए से 9500 रुपए तक हो गया है। गिट्टी का रेट 7500 से बढ़कर प्रति सीएफटी 14000 तक हो गया है। ईंट की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। बढ़िया गुणवत्ता वाली सीमेंट की प्रति बोरी कीमत 380-420 रुपए तक हो गया है। निर्माण सामग्री में बढ़ रही कीमतों का असर सरकारी परियोजनाओं के कार्य पर भी पड़ा है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023